Mukesh Ambani
Mukesh AmbaniSocial Media

फ्यूचर रिटेल को खरीदने में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने भी दिखाई दिलचस्पी, NCLT ने दी 90 दिन की डेडलाइन

दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रही फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को खरीदने के लिए गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) दाखिल की है।

राज एक्सप्रेस। दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रही फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को खरीदने के लिए गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) दाखिल की है। इन दो दिग्गज उद्योगपतियों समेत 49 कंपनियों ने भी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को खरीदने में रुची दिखाई है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने कंपनी की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) को पूरा करने के लिए फ्यूचर रिटेल को और 90 दिनों का समय दिया है। एलसीएलटी की मुंबई बेंच ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की याचिका को मंजूर करते हुए समयसीमा को बढ़ाकर 15 जुलाई 2023 कर दिया है। फ्यूचर रिटेल के शेयरों की ट्रेडिंग बंद हो चुकी है। इससे पहले शेयर की कीमत 2.83 रुपये थी।

49 खरीदारों ने दिखाई इसमें दिलचस्पी

कभी देश के ज्यादातर बड़े शहरों में इसकी रिटेल चेन बिग बाजार डंका बजता था, फिर इसके बुरे दिन शुरू हुए और ये फर्म दिवालिया हो गई है। कंपनी की नीलामी प्रक्रिया एक बार पहले भी शुरू हुई थी। लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी। अब इसे एक बार फिर से बेचने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इस बार 49 दिग्गज कारोबारी समूहों ने एक्सप्रेशंस ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) दाखिल की है। किशोर बियानी की बिग बाजार वाली फर्म फ्यूचर रिटेल के लिए जो नए एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रस्ट सामने आए हैं। उनके मुताबिक, 49 खरीदारों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। इनमें रिलायंस रिटेल और के अलावा डब्ल्यूएच स्मिथ, जिंदल पावर्स लिमिटेड और गॉर्डन ब्रदर्स का इंटरनेशनल कंसोर्टियम जेसी फ्लावर्स भी शामिल हैं।

कितना है कर्ज का बोझ?

पिछले साल 2022 में फ्यूचर रिटेल और मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल के बीच सौदा लगभग पूरा होने वाला ही था, लेकिन अमेजन के विरोध के बाद डील खटाई में पड़ गई और रिलायंस ने हाथ पीछे खींच लिए। लेकिन अब फिर इसे दिवालिया कंपनी को खरीदने के लिए होड़ सी लग गई है। फ्यूचर ग्रुप कभी देश का दूसरी सबसे बड़ी रिटेलर फर्म थी। बिग बाजार वाली कंपनी फ्यूचर रिटेल पर अलग अलग क्रेडिटर्स के 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी है। अपना कर्ज चुकाने में विफल रही फ्यूचर रिटेल को इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में इसे खरीदने के लिए सबसे आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज आई थी और 24,713 करोड़ रुपये में कंपनी का अधिग्रहण करने का ऑफर किया था, लेकिन कई उतार-चढ़ावों के बाद ये सौदा रद्द हो गया था। अब इसे खरीदने के लिए 49 खरीदार मैदान में उतर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com