Share market
Share market Social Media

शेयर बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट, बीएसई सेंसेक्स 390 अंक लुढ़का, निफ्टी ने 101.55 अंक का गोता लगाया

फेड़रल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की खबर का शेयर बाजार पर नकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरूआत की है।

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड़रल रिजर्व द्वारा ब्याज दर .25 बेसिक प्वाइंट बढ़ाए जाने की खबर का भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार पर नकारात्मक असर दिखाई दिया है। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बुरी तरह से गिर गया। बीएसई सेंसेक्स पर सुबह 09:17 बजे 390.74 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 61,358.51 अंक पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, एनएसई के निफ्टी 101.55 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 18,154.25 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने में आई है। सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी के शेयर में सबसे ज्यादा 4.32 फीसदी की गिराटव देखने में आई। एचडीएफसी बैंक में 4.28 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.08 फीसदी और टाटा स्टील में 0.63 फीसदी की गिरावट देखने में आई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनजर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।

एशियाई शेयर बाजार चढ़े, डॉलर में आई कमजोरी

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 41.5 अंक की गिरावट के साथ 18,243.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत निगेटिव रह सकती है। हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। यूएसफेड ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। हालांकि रीजनल बैंकों पर दबाव के चलते अमेरिकी बाजार कल गिरकर बंद हुए थे। इधर एसजीएक्स निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिली। आज जापान और साउथ कोरिया के मार्केट बंद हैं।

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी चिंताओं की वजह से निवेशकों के नर्वस रहने से सोने का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, डॉलर में कमजोरी देखने को मिली। आज आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अडानी पावर, मैरिको, वन97 कम्यूनीकेशन्स, भारत फोर्ज, गुजरात फ्लुरोकेमिकल्स, फेडरल बैंक, पीरामल एंटरप्राइजेज और कुछ अन्य कंपनियां शुक्रवार को जनवरी-मार्च क्वार्टर के रिजल्ट जारी करेंगी।

मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 12 फीसदी टूटा

मणप्पुरम फाइनेंस कार्रवाई पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कंपनी के 143 करोड़ रुपये के एसेट जब्त किए है। ईडी ने पीएमएलए के तहत 6 जगहों पर छापेमारी की है। कंपनी के एमडी वीपी नंदकुमार के ठिकानों पर छापा मारा है। केरल के त्रिशूर में ई़डी की 6 जगहों पर छापेमारी की है। कंपनी के एमडी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। गैरकानूनी तरीके से डिपॉजिट्स के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com