बेंगलुरू के 16 इलाकों में चालू किया गया डिजिटल बाजार मंच (ओएनडीसी)

सरकार द्वारा विकसित किया जा रहा खुला डिजिटल बाजार मंच (ओएनडीसी) का विक्रेताओं और क्रेताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ दूसरे स्तर का जीवंत परीक्षण बेंगलुरु में 16 इलाके में शुरु किया गया।
बेंगलुरू के 16 इलाकों में चालू किया गया डिजिटल बाजार मंच
बेंगलुरू के 16 इलाकों में चालू किया गया डिजिटल बाजार मंचSocial Media

नई दिल्ली। सरकार द्वारा विकसित किया जा रहा खुला डिजिटल बाजार मंच (ओएनडीसी) का विक्रेताओं और क्रेताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ दूसरे स्तर का जीवंत परीक्षण बेंगलुरु में 16 इलाके में शुरु किया गया। ओएनडीसी बैंकिंग सेवाओं के लिए भुगतान मंच यूपीआई की तरह का एक खुला ई-वाणिज्य मंच है, जिसमें कोई क्रेता और विक्रेता आसानी से जुड़ सकते है। इसका विकास वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा किया गया है।

मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में ओएनडीसी के दूसरे स्तर के परीक्षण की शुरुआत को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। बयान में कहा गया है कि शुरू में ग्राहक इस डिजिटल ई वाणिज्य प्लेटफार्म के माध्यम से दो तरह की चीजें- परचून के सामान और रेस्तरां से मिलने वाली खाने पीने की चीजों के आर्डर दे सकते हैं। आने वाले दिनों में इस मंच पर और भी विकल्प होंगे। मंत्रालय ने कहा है कि इससे भारत में ई वाणिज्य का प्लेटफार्म कंपनी विशेष के द्वारा परिचालित मंचों के स्थान पर अधिक खुला और सुलभ हो जाएगा। इसके माध्यम से ग्राहकों को अपनी पसंद की किसी मांग पर सामान और सेवाओं की खरीद के अपेक्षाकृत ढेरों सारे विकल्प उपलब्ध होंगे।

मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले सप्ताह में इस मंच पर और भी एप्लीकेशंस जोड़ी जाएंगी, जिससे क्रेता, विक्रेताओं का विस्तार होगा। ओएनडीसी का गठन 31 दिसंबर 2021 में किया गया था। इस वर्ष अप्रैल में बेंगलुरु में सीमित संख्या में क्रेता और विक्रेताओं के साथ इसका प्रारंभिक परीक्षण किया गया था। दूसरे स्तर के परीक्षण में अब बेंगलुरु के उन इलाकों में कोई भी ग्राहक इस मंच से ऑर्डर देकर अपना सामान मंगवा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com