Share Market
Share MarketSocial Market

शेयर बाजार में बायर्स की सक्रियता से पैदा हुई गर्मी, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर चढ़ा, निफ्टी में 99.35 अंकों की तेजी

ग्लोबल बाजारों के अच्छे संकेतों का असर आज भारतीय बाजार के शुरुआती कारोबार में दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी तेजी में ट्रेड कर रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। ग्लोबल बाजारों से मिलने वाले अच्छे संकेतों का असर आज भारतीय बाजार के शुरुआती कारोबार में दिखाई दे रहा है। एशिया में मजबूती के साथ कामकाज हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में भी हल्की बढ़त देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार कल फ्लैट रहे थे। सोमवार के कारोबार में बीच के सत्र में काफी ऊपर जाने के बाद शेयर बाजार में शाम को कुछ गिरावट देखी गई थी, लेकिन शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। फिलहाल स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि आज भी बाजार की चाल ऊपर की ओर रहेगी। आज मंगलवार को जब बाजार खुला तो इसी संभावना के अनुसार ट्रेडिंग की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

मजबूती के साथ हुई आज के कारोबार की शुरुआत

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17704 पर खुला। इस दौरान इसने 17725 का हाई बनाया और इस समय 99.35 अंकों या 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 17723.40 पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में कल की तुलना में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स सोमवार को 59846.51 अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स 60028.60 अंक पर खुला। इस दौरान इसने एक बार 59968.30 अंक का लो बनाया, लेकिन इससे बाद इसने तेजी की राह पकड़ ली है। सेंसेक्स सुबह 10 बजे के आसपास 400.09 अंकों या 0.67 फीसदी बढ़ोतरी के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में जबर्दस्त तेजी का सेंटीमेंट दिखाई दे रहा है।

हरे निशान में अडाणी की 10 में से नौ कंपनियां

अडाणी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों में से 9 शुरुआती सत्र में हरे निशान में ट्रेड कर रही हैं, जबकि एक लाल निशान में है। अडाणी विल्मर ने आज कल के 410 रुपए से ऊपर 412.25 अंकों पर शुरुआत की। इस दौरान इसने 426.00 का हाई बनाया और अब यह 09.85 रुपए या 2.40 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 419.85 रुपए पर हरे निशान में ट्रेड कर रही है। अडाणी पावर लिमिटेड का शेयर कल सोमवार को 194.00 रुपए पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को यह 194.30 रुपए पर खुला। इसके बाद, इसने 198.30 रुपए का हाई बनाया। इस समय यह 1.95 रुपए या 1.01 फीसदी लाभ के साथ 195.95 रुपए पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल एकनामिक जोन लिमिटेड का शेयर भी इस समय हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। अडाणी इंटरप्राइजेज इस समय 1814.10 अंक पर हरे निशान में ट्रेड कर रही है। अडाणी टोटल गैस में आज भी शुरुआती सत्र में ही अपर सर्किट लग गया है। एनडीटीवी 195.50 रुपए और एसीसी सीमेंट भी 174230 रुपए पर हरे निशान में ट्रेड कर रही हैं। अडाणी समूह की दस कंपनियों में अकेली अंबुजा सीमेंट ही आज लाल निशान में दिखाई दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com