Stock Market आईटी और एफएमसीजी सेगमेंट में भारी दबाव, सुबह-सुबह इंफोसिस में 1.59 फीसदी की बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि बैंक निफ्टी हरे निशान में है।
Share Market
Share MarketSocial Media

राज एक्सप्रेस। कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी-50 दोनों शुरुआती कारोबार में लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि बैंक निफ्टी हरे निशान में है। सेंसेक्स ने आज मंगलवार के 59727.01 अंक से थोडा ऊपर 59745.89 पर खुला और फिर इसमें गिरावट शुरू हो गई। इस समय सेंसेक्स 68.68 अंक या 0.11 फीसदी नीचे 59658.33 अंक पर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 की चाल भी नकारात्मक है। निफ्टी आज सुबह अपने प्रीवियस क्लोज 17660.15 अंक से थोड़ा नीचे 17653.35 अंक पर लाल निशान में खुला। इस समय यह 17.30 अंकों या 0.98 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 9.50 बजे 17682.85 अंक पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी अलबत्ता हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी मंगलवार को 42265.20 अंक पर बंद हुआ था। आज बुधवार को बैंक निफ्टी 42280.95 अंक की मामूली बढ़त के साथ खुला। इस समय यह 27.60 अंकों या 0.07 फीसदी बढ़त के साथ बैंक निफ्टी 42292.80 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

लाल निशान में सेंसेक्स और निफ्टी

बुधवार के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। आज के शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में एक बार फि बिकवाली देखी जा रही है। दिग्‍गज आईटी शेयरों में कमजोरी दिखाई दे रही है। टाटा समूह की टीसीएस इस समय 22.30 रुपए के नुकसान पर 3107.60 रुपए पर कारोबार कर रही है। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस भी सुबह के शुरुआती कारोबार में 18.60 रुपए की गिरावट के साथ 1260.55 रुपए पर दबाव में ट्रेड कर रही है। इंफोसिस को आज फिर सुबह के कारोबार में ही बड़ी गिरावट देखनी पड़ा। बाजार खुलते ही इंफोसिस में 1.59 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने में आई। अन्य आईटी शेयर भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

एफएमसीजी और फार्मा में भी गिरावट

आईटी के साथ एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्‍स में भी गिरावट देखी जा रही है। जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो और मेटल‍ इंडेक्‍स हरे निशान में दिख रहे हैं। शुरुआती कारोबार में हैवीवेट शेयरों पर दबाव दिखाई दे रहा है। सेंसेक्‍स-30 के 12 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, तो 18 लाल निशान में हें। टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कारपोरेशन, एचडीएफसी, एक्सिसबैंक, एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। जबकि इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एचसीएल टेक, सन फार्मा, विप्रो, टीसीएस के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

कमजोरी में ट्रेड कर रहे एशियाई बाजार

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में 0.04 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.24 फीसदी कमजोरी दिखाई दे रही है। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी बढ़त देखी जा रही है, तो हैंगसेंग 0.57 फीसदी की कमजोरी में ट्रेड कर रहा है। ताइवान वेटेड 0.34 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.35 फीसदी कमजेर हुआ है। हालांकि कोस्‍पी में 0.18 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। प्रमुख अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला है। अर्निंग सीजन के शुरू में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं और कंपनियों के वित्‍तीय प्रदर्शन पर बाजार की नजरें हैं। मंगलवार को दाउ जोन्स में 11 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,976.63 के लेवल पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्‍स में 4 अंकों की हल्‍की बढ़त रही और यह 4154.87 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि नास्डैक में 4 अंकों की ही गिरावट रही और यह 12,153.41 क लेवल पर बंद हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com