IKIO IPO lanch
IKIO IPO lanchRaj Express

आईकियो लाइटिंग ने ली जबर्दस्त एंटी, लिस्टिंग डे पर ही मिला 42 फीसदी रिटर्न, अब शेयर बेचें या करें इंतजार...

नोएडा बेस्‍ड एलईडी से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग ने आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री ली है। निवेशकों को करीब 42 फीसदी का जबर्दस्त लाभ हुआ।

राज एक्सप्रेस। नोएडा बेस्‍ड एलईडी से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग ने आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री ली है। कंपनी ने अपने आईपीओ में पैसा लगाने वालों को जबर्दस्त रिटर्न दिया है। आईपीओ के तहत शेयर अपर प्राइस बैंड 285 रुपये निर्धारित किया गया था, जबकि बीएसई पर 391 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 404 रुपये पर पहुंच गया। यानी 37 फीसदी लिस्टिंग गेंस के बाद इसमें रिटर्न करीब 42 फीसदी तक जा पहुंचे। इस लिहाज से लिस्टिंग के समय प्रति शेयर निवेशकों को 118 रुपये रिटर्न मिला है। शेयर को निवेशकों की ओर से मिले रिस्पांस को देखते हुए इसके मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद थी।

निवेशक अब क्या करें?

अब निर्णय यह लेना है कि आईपीओ में ​मुनाफा कमा चुके निवेशकों को शेयर बेच देना चाहिए या फिर और अधिक फायदे के लिए इसमें कुछ समय बने रहना चाहिए। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आईकियो लाइटिंग लिमिटेड ने शेयर बाजार में इश्यू प्राइस की तुलना में करीब 37 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर अपनी मजबूत शुरुआत की है। निवेशकों को हाई लिस्टिंग गेंस मिला है। शेयर इश्यू प्राइस 285 रुपये की तुलना में 400 के पार निकल गया। आरएंडडी और बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर इसके मजबूत फोकस, ग्राहकों के साथ इसके मजबूत रिलेशन और इसके लगातार बेहतर वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए शेयर के लिए आउटलुक पॉजिटिव है। इसलिए निवेशक प्रापर अध्ययन के बाद के बाद लिस्टिंग प्राइस से 10 फीसदी नीचे स्टॉप लॉस लगाकर लंबी अवधि के लिए इस शेयर को बनाए रख सकते हैं। लंबी अवधि में यह शेयर और बेहतर रिटर्न दे सकता है।

निवेशकों को मिला शानदार रिस्‍पांस

इस आईपीओ ने निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया है। यह आईपीओ 67.75 गुना ओवर सब्‍सक्राइब हुआ। आईपीओ को हर कैटेगिरी के निवेशकों ने मजबूत रिस्‍पांस दिया। आईकियो लाइटिंग के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व था और यह 163 गुना भरा। 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों के लिए था और यह 65.38 गुना से ज्‍यादा भरा है। जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 14.31 गुना भरा।

शेयर के साथ क्‍या हैं पॉजिटिव और रिस्‍क फैक्‍टर

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार गवर्नमेंट इंसेटिव और चाइना +1 स्‍ट्रैटेजी से एलईडी लाइटिंग ईएमएस इंडस्‍ट्री की ग्रोथ बेहतर होगी। हालांकि सिंगल प्रोडक्‍ट कैटेगिरी पर कंपनी की निर्भरता और कच्चे माल की आपूर्ति के लिए आयात पर निर्भरता कंपनी के लिए प्रमुख जोखिम के रूप में काम कर सकते हैं। एंड-टू-एंड सॉल्‍यूशंस की पेशकश करने की कंपनी की क्षमता और इसके बैकवर्ड-इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग के परिणामस्वरूप हेल्‍दी आरओई के साथ एक मजबूत बिजनेस मॉडल तैयार हुआ है। जबकि इसके पियर्स की तुलना में छोटे बेस पर संचालन होता है, जो मुख्य रूप से लीडिंग ब्रॉन्‍ड्स की बड़े पैमाने पर बाजार की जरूरतों को पूरा करता है।

आईपीओ से पैसे जुटाकर कहां लगाएगी कंपनी?

आईकियो लाइटिंग आईपीओ के जरिए पैसे जुटाकर कंपनी में निवेश करेगी और इसके साथ ही अपना कर्ज भी चुकाएगी। 50 करोड़ का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। जबकि 212.31 करोड़ का इस्‍तेमाल नोएडा में न्‍यू फैसिलटी लगाने में किया जाएगा। बाकी फंड का इस्‍तेमाज जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्‍यों के लिए किया जाएगा। आईकियो लाइटिंग एलईडी से जुड़े लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी के 3 प्लांट नोएडा में हैं और एक प्लांट उत्तराखंड में है। कंपनी प्रोडक्ट्स को डिजाइन करके बेचती है। इसके बाद कंपनी के ग्राहक इसे अपने ब्रैंड नेम के साथ आगे बेचते हैं। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 21.41 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी को 2021 में 28.81 करोड़ और 2022 में 50.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

डिस्क्लेमरः राजएक्सप्रेस.काम शेयर बाजार से संबंधित कोई सलाह नहीं देता। वेबसाइट पर पब्लिश कोई सलाह वास्तव में विशेषज्ञों के विचार होते हैं और उनके निष्कर्ष, शेयर बाजार के परिणामों से अलग हो सकते हैं। हमारी वेबसाइट इसके लिए किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं है। हमारी आपको सलाह है कि कोई भी निर्णय अपने विवेक और सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह से ही करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com