Petrol Pump
Petrol PumpSocial Media

86 डॉलर प्रति बैरल के पार निकला ब्रेंट क्रूड, घरेलू स्तर पर नहीं किया गया पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव

ओपेक के उत्पादन घटाने से ब्रेंट क्रूड की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है, पर इसका घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

राज एक्सप्रेस। ब्रेंट क्रूड में हल्‍की बढ़त देखने को मिली है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) ने कहा है कि आने वाले दिनों में तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक के सदस्य देश और ज्‍यादा उत्पादन कम कर सकते हैं। इंटरनेशनल क्रूड मार्केट में 0.3 फीसदी बढ़कर 86.31 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड (डब्ल्यूटीआई) 0.4 फीसदी बढ़त के साथ 82.52 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर घरेलू स्‍तर पर पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 17 अप्रैल 2023 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। उल्लेखनीय है कि इस साल अप्रैल के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। केंद्र सरकार ने 22 मई को पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का फैसला किया था, जिससे कीमतें कम हुई हैं।

आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल

इंडियन आयल कारपोरेशन की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये और डीजल 89.96 की रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल सबसे सस्ता है। यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.74 रुपये प्रति लीटर है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत देश में सबसे अधिक है। यहां पेट्रोल की कीमत 113.49 रुपये है। जबकि डीजल के दाम 98.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

हर सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं। पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप एसएमएस के जरिए भी पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजकर आज के दामों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता एचपीप्राइज व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट पता कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com