Share Market
Share MarketSocial Media

सेंसेक्स में 68.41 अंकों की गिरावट, निफ्टी 13.90 अंक टूटा, मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में पहुंचा बैंक निफ्टी

वैश्विक और एशियाई बाजारों के मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सपाट गति से मंगलवार सुबह के सत्र में कारोबार की शुरुआत की है।

राज एक्सप्रेस। वैश्विक और एशियाई बाजारों के मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सपाट गति से मंगलवार सुबह के सत्र में कारोबार की शुरुआत की है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 10.30 बजे 68.41 अंकों या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 59842.34 अंकों पर लाल निशान में है। जबकि, एनएसई का निफ्टी-50 आज के शुरुआती सत्र में 17692.95 अंक पर 13.90 अंक या 0.097 फीसदी की गिरावट के साथ 17692.95 अंकों पर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 42404.40 अंक पर ग्रीन जोन में ऊपर जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। आज सुबह जब कारोबार की शुरुआत हुई तो सेंसेक्स 59951.26 अंकों पर खुला। इसी बीच इसने 60113.47 अंकों हाई और 59717.29 अंकों का लो बनाया। सेंसेक्स फिलहाल 59842.34 अंक पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी हरे निशान में 42404.40 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

अडाणी समूह की कंपनियों में मिला-जुला कारोबार

एचसीएल टेक्नालाजीज, अडाणी इंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस टाप गेनर हैं। जबकि सिप्ला, सन फार्मा, अपोलो हास्पिटल्स, पावर ग्रिड कारपोरेशन और ओएनजीसी के शेयरों में सुबह के कारोबार में गिरावट देखने में मिली। घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का दबाव है। वहीं अडाणी समूह की कंपनियों की बात करें तो इनमें आज मिला-जुला रुझान देखने में आ रहा है। अडाणी समूह की 10 कंपनियों में से 5 स्टॉक्स ग्रीन जोन में हैं और बाकी 5 स्टॉक्स रेड जोन में हैं। अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज की बात करें तो एक दिन पहले नए कारोबार की शुरुआत के चलते टूटते बाजार में भी यह करीब दो फीसदी चढ़ गया था। हालांकि आज इसमें बिकवाली का दबाव दिख रहा है। अडाणी समूह के सभी दस स्टॉक्स में आज एक फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है, सिवाय अंबुजा सीमेंट्स के। अंबुजा सीमेंट्स आज एक फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है।

अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स निफ्टी में 34.50 अंक की गिरावट है। वहीं, निक्केई करीब 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 28,675.32 के आसपास है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी की कमजोरी दिखा रही है। ताइवान का बाजार 0.20 फीसदी गिरकर 15,937.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.61 फीसदी की गिरकर 20,660.10 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 3,384.73 के स्तर पर है। उधर कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। सोमवार को लगातार 10 दिनों की खरीदारी के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 533 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। अप्रैल महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कुल 4,427 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। जबकि, कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 270 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अब तक कुल 2,414 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com