NSE
NSESocial Media

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में, बैंक निफ्टी ने लगाया129.80 अंक का गोता

शेयर बाजार में शुक्रवार को ट्रेडिंग की शुरुआत लाल निशान में हुई है। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी तीनों लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को ट्रेडिंग की शुरुआत लाल निशान में हुई। राष्ट्रीय स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी-50 में आज गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत कल के 17915.05 से ऊपर 17950 पर हुई। इसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू हुआ जो अब तक जारी है। इस समय निफ्टी-50 8.50 रुपए की गिरावट के साथ 17906.55 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स भी आज कल के 60649.38 से ऊपर 60721.61 अंक पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स में शुरु हुआ गिरावट का दौर अब तक नहीं रुका है। इस समय सेंसेक्स 82.37 अंकों की गिरावट के साथ 60567.01 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

आज आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी

बैंक निफ्टी सुबह के 10.28 बजे 129.80 अंकों की गिरावट के साथ 42871.05 अंक पर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है। आज आईटी शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखने में आ रही है। प्रमुख आईटी कंपनियां हरे निशान में ट्रेड कर रही हैं। निफ्टी पर इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ है। बैंक, ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्‍स भी हरे निशान में हें, जबकि फाइनेंशियल, एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में भी शानदार रैली देखने को मिली है।

एशियाई बाजारों में देखने में आई खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है। एसजीएक्स निफ्टी में 0.46 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.50 फीसदी की तेजी दिख रही है। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.18 फीसदी गिरावट है, तो हैंगसेंग में 0.61 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.69 फीसदी कमजोरी है। कोस्‍पी में 0.08 फीसदी गिरावट है, तो शंघाई कंपोजिट 0.61 फीसदी मजबूत हुआ है। गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है। अर्निंग सीजन में कुछ कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, जबकि कुछ शेयरों में निचले स्‍तरों से भी खरीदारी देखने को मिली। गुरूवार को डाउजोन्स में 524 अंकों की तेजी रही और यह 33,826.16 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्‍स में 79 अंकों की बढ़त रही और यह 4,135.35 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि नास्डैक में 288 अंकों की तेजी रही और यह 12,142.24 के लेवल पर बंद हुआ।

इंडियन होटल्स का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा

(आईएचसीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 4 गुना बढ़ोतरी के साथ 338.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने 71.57 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। आईएचसीएल पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1,052.83 करोड़ रुपए के लाभ में रही। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इसे 264.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कुल आय बढ़कर 1,654.54 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 954.88 करोड़ रुपये रहा था। आईएचसीएल के पास 260 से अधिक होटलों का पोर्टफोलियो है।

बजाज फिनसर्व का मुनाफा 31 फीसदी बढ़ा

बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 1769 करोड़ रुपये रहा है। 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 1346 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बजाज ग्रुप की विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबार की होल्डिंग कंपनी बीएफएल ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 23,625 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,862 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 80 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com