Share Markey Trading
Share Markey TradingRaj Express

सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 18350 के करीब पहुंचा, शुरुआती कारोबार में आईटी, आटो, रियलिटी में तेजी

मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सावधानी से पैसा लगा रहे हैं। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है।

राज एक्सप्रेस । मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सावधानी से पैसा लगा रहे हैं। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 18350 के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि सेंसेक्स करीब 200 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है। आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखा जा रहा है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में हैं। जबकि आटो, मेटल, आईटी, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 209 अंकों की तेजी है और यह 62082 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 44 अंक बढ़कर 18,365 के लेवल पर है।

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। जबकि 8 शेयर लाल निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएलटेक शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में सनफार्मा, एक्सिसबैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया, नेस्ले इंडिया शामिल हैं।

आज किन कंपनियों के नतीजे जारी होंगे

आज बीइएमएल, भेल, सिटी यूनियन बैंक, प्रताप स्नैक्स, हुडको, इंडिगो पेंट्स, इनोक्स विंड, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, इंफो एज (इंडिया), पावर प्रोजेक्ट्स, श्री रेनुका शुगर्स, सनटेक रियलिटी और वोकहार्ड्ट जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

सेमीकंडक्टर बिजनेस को आगे बढ़ाएगा टाटा समूह

भारत के बड़े बिजनेस समूहों में शामिल टाटा अपने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर बिजनेस को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा समूह तमिलनाडु के कृष्णागिरी में अपने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जमीन की तलाश कर रहा है। इस योजना के तहत टाटा उन मोबाइल कंपोनेंट्स की रेंज में भी विस्तार कर सकता है, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग वह खुद करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रुप एक आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) यूनिट भी स्थापित कर सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com