Share Market
Share MarketSocial Market

शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 334.78 अंक चढा, निफ्टी, बैंक निफ्टी में भी तेजी

अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स दोनों में मजबूती दिखाई दे रही है।

राज एक्सप्रेस। अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार को अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती दिखाई दे रही है। सेंसेक्स कल के 58074.68 अंकों के मुकाबले आज 58245.26 अंकों पर बढ़त के साथ खुला। सुबह के कारोबार में इसने 58418.78 अंकों का हाई बनाया और 9.45 बजे 163.65 अंकों या 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 58227.80 पर ट्रेड कर रहा है। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स ने 344.78 अंकों की बढ़त दर्ज की। एनएसई का निफ्टी-50 आज कल के 17107.50 अंक से बढ़कर आज 17177.45 अंकों पर खुला। इसके बाद इसने 17207.25 का हाई बनाया। निफ्टी इस समय 17163.65 अंकों पर 53.60 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।

ज्यादातर सेक्टर्स में दिख रही खरीदारी

आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स एक फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, आटो और मेटल इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में आई तेजी का भारतीय बाजार पर रिफ्लेक्शन देखा जा सकता है। आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में और 4 लाल निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में एचसीएलटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, विप्रो शामिल हैं। जबकि, एनटीपीसी, पावरग्रिड, आईटीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक कुछ गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। एशियन पेंट्स में भी गिरावट का रुख है।

एनएसई पर एफएंडओ के तहत बैन रहेंगे दो शेयर

एनएसई पर एफएंडओ के तहत आज बुधवार 22 मार्च को 2 शेयर बैन रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कैटेगिरी में बायोकान और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को अपनी एफ एंड ओ बैन लिस्‍ट में रिटेन किया है। एफएनओ सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल की जाती हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं। मंगलवार यानी 21 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (एफआईआई) नेट सेलर्स रहे। एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 21 मार्च को एफआईआई ने बाजार से 1454.63 करोड़ रुपये निकाल लिए। वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (डीआईआई) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 21 मार्च को 1946.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजार में निवेशकों का भरोसा लौटा तो एशियाई बाजारों में भी लौटी रौनक

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी। इसका मतलब है कि बैंकिंग सिस्‍टम में लिक्विडिटी को लेकर निवेशकों का डर कुछ कम हुआ है। जिसके चलते वैश्विक बाजारों में सेंटीमेंट में सुधार आया है। मंगलवार को दाउ जोन्स में 316.02 अंकों या 0.98 फीसदी बढ़त देखी गई और यह 32,560.6 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्‍स में 51.3 अंकों की बढ़त रही और यह 4,002.87 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि नास्डैक कंपोजिट में 184.57 अंकों या 1.58 फीसदी बढ़त रही और यह 11,860.11 के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार में लौटे भरोसे का असर कारोबार में सभी प्रमुख एशियाई बाजारों में की गई खरीदारी में देखने को मिला है। एसजीएक्स निफ्टी में 0.19 फीसदी बढ़त दर्ज की गई, तो निक्‍केई 225 में 1.87 फीसदी की तेजी रही। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.32 फीसदी और हैंगसेंग में 1.94 फीसदी की मजबूती रही। ताइवान वेटेड में 1.26 फीसदी, कोस्‍पी में 0.80 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी बढ़त दर्ज की गई ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com