शेयर बाजार में 582 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी, निवेशकों ने एक दिन में की 1.8 लाख करोड़ की कमाई

शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने जहां 580 अंक की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी बढ़कर 17,550 के पार पहुंच गया।
Share Market
Share MarketSocial Media

राज एक्सप्रेस। फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार 5 अप्रैल को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने जहां 580 अंक की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी बढ़कर 17,550 के पार पहुंच गया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.11 फीसदी और 0.95फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। चौतरफा तेजी की वजह से आज की ट्रेडिंग में निवेशकों को शेयर बाजार में करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी आईटी, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, टेलीकम्युनिकेशंस, मेटल और रियल्टी शेयरों में देखने को मिला। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 582.87 अंक या 0.99% की बढ़त के साथ 59,689.31 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 159 अंक या 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 17,557.05 के स्तर पर बंद हुआ।

261.38 लाख करोड़ हुआ मार्केट कैपिटलाइजेशन

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 5 अप्रैल को बढ़कर 261.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 3 अप्रैल को 259.58 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

इन शेयरों में रही तेजी, इनमें दिखी मंदी

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो के शेयरों में सबसे अधिक 4.06 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी लिमिटेड और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.81 फीसदी से लेकर 2.97 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 1.29 फीसदी की गिरावट रही। इसके बाद इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। इनमें 0.59 फीसदी से लेकर 1.27फीसदी तक की गिरावट देखी गई। आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,653 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,587 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 949 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 117 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com