शुरुआती तेजी के बाद मंदी की गिरफ्त में शेयर बाजार, निफ्टी 48.25 अंक लुढ़का, सेंसेक्स में 164 अंकों की गिरावट
राज एक्सप्रेस । कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने शुरुआत में तेजी बनाई और सेंसेक्स 63574 के करीब अपने रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ना शुरू किया, तभी सेलर्स सक्रिय हुए और गिरावट का दौर शुरू हो गया। 11.21 बजे तक सेंसेक्स 164 अंकों की गिरावट के साथ 63219.81 अंकों पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी में भी शुरुआत में तेजी दिखाई दी। निफ्टी ने जिस तेजी से ऊपर की ओर चढ़ना शुरू किया, उसे देखकर लग रहा था कि एनएसई बेंचमार्क आज 52 सप्ताह के रिकार्ड हाई की सीमा रेखा के पार निकल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं। सेलर्स सक्रिय हुए तो निफ्टी में गिरावट का दौर शुरू हो गया।
डाउजोन्स 109 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली, हालांकि वीकली आधार पर बीते हफ्ते इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए। यूएस फेड ने ब्याज दरों पर पॉज लगाया है, लेकिन इस साल 2 और रेट हाइक के भी संकेत दिए हैं। शुक्रवार को डाउ जोन्स में 109 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,299.12 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 16 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई
एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी में 0.12 फीसदी और निक्केई 225 में 0.05 फीसदी की बढ़त है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी गिरावट है, जबकि हैंगसेंग में 0.99 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है। ताइवान वेटेड 0.04 फीसदी, कोस्पी 0.77 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।