Share Market
Share MarketRaj Express

Stock Market : मामूली उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट, पावर, मेटल शेयरों में तेजी

पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच 14 जून को बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई, लेकिन बाद में सक्रिय हुए सेलर्स ने बाजार की चाल को सपाट कर दिया।

राज एक्सप्रेस । पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच 14 जून को बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 18.99 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 63,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18731 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में भी सुबह-सुबह के कारोबार में दबाव दिखाई दे रहा है।

एशियाई बाजारों की चाल

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 48.00 अंक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 33,307.43 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.84 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी गिरकर 17,197.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19,512.54 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,237.14 के स्तर पर दिख रहा है।

रिकवरी मोड में क्रूड?

लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में तेजी लौटी है। चीन के ब्याज दरों में कटौती से कच्चा तेल 3 फीसदी से ज्यादा उछलकर 74 डॉलर के पार निकल गया है। कल WTI का भाव $69.81 तक जा पहुंचा है । कल की तेजी के बाद आज क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका में महंगाई घटने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार को अमेरिकी में दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद है। चीन में शॉर्ट टर्म लेंडिंग रेट घटने से भी दाम चढ़े है। सप्लाई में बढ़ोतरी से कीमतों पर दबाव कायम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com