TCS
TCSSocial Media

टाटा समूह की TCS ने 1 लाख के निवेश पर दिया एक करोड़ से अधिक का रिटर्न, लांग टर्म निवेशकों ने की जबर्दस्त कमाई

टाटा समूह की कंपनी टीसीएस ने अपने निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया है। लॉन्ग टर्म में टीसीएस में निवेश करने वालों ने बंपर मुनाफा कमाया है।

राज एक्सप्रेस। टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया है। लॉन्ग टर्म में टीसीएस में निवेश करने वालों ने बंपर मुनाफा कमाया है। टाटा समूह की यह कंपनी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। टीसीएस के शेयरों ने, पिछले कुछ सालों में, 118 रुपये से लेकर 3100 रुपये का शानदार सफर तय किया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 2500 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस दौरान टीसीएस ने दो बार बोनस भी बांटा है। बोनस शेयरों के चलते लंबी अवधि में निवेशकों की निवेश राशि में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। जिन लोगों ने शुरुआती दौर में टीसीएस में निवेश किया है, वे आज करोड़पति बन चुके हैं। अच्छे शेयर में निवेश हमेशा ही फायदे का सौदैा साबित होता है। एक छोटा सा निवेश लंबी अवधि में बहुत बड़ी बचत के रूप में सामने आता है। इसलिए अच्छे स्टाक्स में निवेश जरूर करना चाहिए।

एक लाख का निवेश एक करोड़ से ज्यादा रिटर्न

20 फरवरी 2009 को टीसीएस के शेयर बीएसई पर 118.49 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। अगर किसी व्यक्ति ने 20 फरवरी 2020 को टीसीएस के शेयरों में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो उसे 843 शेयर मिलते। टीसीएस कंपनी ने उसी साल यानी 2009 में 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर दिए थे। इसके बाद टीसीएस ने 2018 में 1:1 रेश्यो पर बोनस शेयर बांटे थे। इस तरह बोनस शेयरों को मिलाकर कुल शेयरों की संख्या 3372 हो गई होती। टीसीएस के शेयर गुरुवार 13 अप्रैल 2023 को बीएसई पर 3189.85 रुपये पर क्लोज हुए थे। ऐसे में इन शेयरों का कुल मूल्य आज के समय में 1.07 करोड़ रुपये हो गया होता।

10 सालों में दिया नौ गुना से ज्यादा रिटर्न

पिछले 10 साल में भी टीसीएस के शेयर ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। 26 अप्रैल 2013 को टीसीएस के शेयर बीएसई पर 684.10 रुपये पर थे। अगर किसी ने उस दिन टीसीएस के शेयरों में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो उसे कुल 146 शेयर मिले होते। 2018 में मिले बोनस शेयरों को मिलाकर इनकी संख्या 292 हो गई होती। आज के समय में इन शेयरों का कुल मूल्य 9.33 लाख रुपये हो गया होता। अगर आपने इस अवधि में निवेश किया होता तो आपको भी इस निवेश पर नौ गुना से ज्यादा रिटर्न मिलता। इतना पैसा, इतनी अवधि में कहीं और लगाने से इतना अच्छा रिटर्न किसी हालत में नहीं मिल सकता था। हालांकि, पिछले 5 दिनों में टीसीएस के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले एक माह में यह मामूली 0.22 फीसदी चढ़ा है। छह माह में टीसीएस के स्टॉक में दो फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले एक साल में यह 9.53 फीसदी टूटा भी है।

1 जून से के कीर्तिवासन हाथों में होगी कमान

टीसीएस में अगले कुछ महीने में बड़ा फेरबदल होने वाला है। कंपनी के मुक्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) राजेश गोपीनाथन अपने पद से पिछले माह ही इस्तीफा दे चुके हैं। उनकी जगह के. कीर्तिवासन को अगला सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है। एक जून 2023 को के. कीर्तिवासन टीसीएस की कमान संभालने वाले हैं।  34 साल पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीसीएस से ही की थी। साल 1989 में वो कंपनी के साथ जुड़े। मद्रास यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री करने के बाद उन्होंने करियर की शुरुआत टाटा के साथ की। उन्होंने डिलीवरी, सेल्स, फाइनेंशिल सर्विसेज में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, प्रोग्राम मैनेजमेंट और सेल्स का काम संभाला। अब वो उस कंपनी की कमान संभालने वाले हैं।

25.75 करोड़ के आसपास है कीर्तिवासन की सेलरी

अपने करियर में के कीर्तिवासन ने टीसीएस को लंबा समय दिया है। एक तरह से देखें तो उनका अब तक का पूरा करियर टीसीएस में ही बीता है। टीसीएस की कमाई में उनका योगदान 35-40 फीसदी रहा है। ये योगदान बीएफएसआई सेगमेंट से आता है। उनकी सैलरी की बात की जाए तो वह सबसे अधिक सैलरी पाने वाले सीईओ में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018-19 में उनका सैलरी पैकेज 4.3 करोड़ रुपये था। बताया जाता है कि टीसीएस के मौजूदा सीईओ राजेश गोपीनाथन की सेलरी साल 2021-22 में 25.75 करोड़ रुपये थी। कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि के कीर्तिवासन की मौजूदा सैलरी भी इसके आसपास ही होगी।

(नोट- यह सामान्य कैलकुलेशन के आधार पर दी गई राय है। शेयर बाजार में निवेश का निर्णय अपने अनुभव और विवेक से लें। बेहतर यह होगा कि किसी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com