Share Market
Share Marketsocial market

लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, आज निवेशकों ने की एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई

सामान्य उतार-चढ़ाव वाली ट्रेडिंग के बीच भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद हुए। इस दौरान जहां सेंसेक्स ने लगभग 140 अंकों की उछाल मारी, वहीं निफ्टी-50 बढ़कर 17,150 के पास पहुंच गया।

राज एक्सप्रेस। सामान्य उतार-चढ़ाव वाली ट्रेडिंग के बीच भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद हुए। इस दौरान जहां सेंसेक्स ने लगभग 140 अंकों की उछाल मारी, वहीं निफ्टी-50 बढ़कर 17,150 के पास पहुंच गया। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी फार्मा, कमोडिटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में दिखी। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की संपत्ति में 1.06 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। शेयर बाजार में आज ज्यादातर साइडवेज ट्रे़डिंग हुई। ज्यादातर समय सेलर्स और बायर्स के बीच संघर्ष होता रहा जिसकी वजह से शेयर बाजार में कोई रैली नहीं दिखाई दी। वैश्विक बाजारों की शांतिपूर्ण चाल का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया और इसी वजह से भारतीय शेयर बाजार भी हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए।

बायर्स और सेलर्स के बीज दिन भर होती रही जंग

सेंसेक्स ने आज कल के 58074.68 अंकों से ऊपर 58245.26 पर ट्रेडिंग की शुरुआत की। इसके बाद सेलर्स हावी हो गए और सेंसेक्स गिरकर 58063.50 अंक तक जा पहुंचा। दिन में बाद के कारोबार में सेंसेक्स ने 58418.78 अंक का हाई बनाया। सेंसेक्स आज 139.91 अंकों या 0.24 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 58214.59 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज के कारोबार में सेलर्स और बायर्स के बीच रस्साकसी होती रही, जिसकी वजह से ट्रेडिंग कोई एक दिशा नहीं पकड़ पाई। निफ्टी में भी यही स्थिति रही। निफ्टी ने आज, कल के 17107.50 अंक से आगे 17177.45 अंकों से शुरुआत की। शुरुआत में बायर्स सक्रिय हुए और निफ्टी को 17207.25 अंकों तक ऊपर लेकर गए। लेकिन इसके बाद सेलर्स हावी हो गए, जिसके बाद 17107.85 का लो बना। निफ्टी-50 आज 44.40 अंक की बढ़ोतरी के साथ 17151.90 अंक पर हरे निशान पर बंद हुई। बैंक निफ्टी ने प्रीवियस क्लोज 39894.70 अंकों से ऊपर आज 40036.00 अंकों के साथ शुरुआत की। दिन में लगभग पूरे बैंक निफ्टी में साइडवेज कारोबार चला। सेलर और बायर्स लगातार अपना दबाव बनाए रहे इस वजह से बैंक निफ्टी कोई एक दिशा नहीं पकड़ पाया। बाद के कारोबार में थोड़ी तेजी देखी गई और बैंक निफ्टी 39999.05 पर 104.35 अंकों या 0.26 फीसदी बढ़त के साथ 39999. 05 अंकों पर बंद बंद हुआ।

फार्मा, कमोडिटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी फार्मा, कमोडिटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में देखी गई। वहीं दूसरी ओर रियल्टी और मेटल शेयरों के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.20% और 0.54% की बढ़त के साथ बंद हुए। इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज एक दिन में करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 मार्च को बढ़कर 257.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 21 मार्च को 256.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

इन 5 शेयरों में रही तेजी, इनमें देखी गई नरमी

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 2.18 फीसदी तेजी दर्ज की गई। इसके बाद बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.87% से लेकर 2.18% तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 1.75% की गिरावट रही। इसके बाद एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक फिसलन रही और ये करीब 0.28% से लेकर 0.60% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,631 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,040 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,453 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 138 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। समूह की कंपनियों के शेयरों में बढ़त के साथ गौतम अडाणी की नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद अडाणी अमीरों की लिस्ट में 22वें से 21वें स्थान पर आ गए हैं। अगर अडाणी समूह के शेयरों में इसी तरह तेजी का रुख जारी रहा तो अडाणी जल्द ही दुनिया के अरबपतियों की सूची में टॉप 20 में शामिल हो जाएंगे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले पहले अडाणी इस सूची में दूसरे स्थान पर थे। लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद उनकी कारोबारी स्थिति में बहुत तेजी से गिरावट आई और वह अमीरों की सूची में टाप 30 से भी नीचे चले गए थे। अडाणी समूह के शेयर 80 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए थे। अब पिछले कुछ दिनों से शेयरों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है।

लाभ में बंद हुए अडाणी समूह के अधिकांश शेयर

अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयर आज हरे निशान पर बने हुए हैं। अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 1,834 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 11 रुपए की तेजी देखने को मिली। एक समय इस शेयर ने 1,850 रुपये का उच्च स्तर भी छुआ, लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई। यह शेयर 14.90 रुपए या 0.82 फीसदी के नुकसान के साथ 1809.35 रुपए पर बंद हुआ। अडाणी विल्मर का शेयर आज, कल के 418.75 रुपए से ऊपर 420.75 रुपये पर खुला। इसके बाद इसने एक बार 428.40 रुपए का हाई भी बनाया। बादमें यह शेयर 419.00 पर मामूली लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुआ। अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर आज सुबह 1014.00 रुपए पर खुला। इसने एक बार 1044 अंकों का हाई बनाया। अंत में 29.15 रुपए के लाभ के साथ 1035.25 रुपए पर हरे निशान में बंद हुआ। अडानी ग्रीन एनर्जी शुरुआती कारोबार में ही 5 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया था। इस शेयर ने अंत तक अपनी यह स्थिति बरकरार रकी। अडाणी टोटल गैस के शेयर में आज भी तेज उछाल देखने को मिली। यह शेयर सुबह ही 4.22 फीसदी की तेजी के साथ 928.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। बाद के सत्र में 935.30 रुपए पर इसने अपर सर्किट में प्रवेश कर लिया। अडाणी पोर्ट्स के शेयर में आज गिरावट देखी गई। यह शेयर अपने प्रीवियस क्लोज 664.80 रुपए के आगे आज 669.90 रुपए पर खुला। इस दौरान इसने 671.90 का एक बार हाई बनाया। बाद के सत्र में इसमें और गिरावट आई और यह 8.95 रुपए की गिरावट के साथ 655.85 रुपए पर लाल निशान में बंद हुआ। अडाणी समूह की एक अन्य कंपनी एसीसी ने कल के 1724 रुपए से आगे आज सुबह 1730 रुपए से कारोबार की शुरुआत की। इसने एक बार 1741 का हाई बनाया। बाद में 7.05 रुपए के लाभ के साथ 1731.65 अंकों पर हरे निशान में बंद हुआ। अडाणी समूह का एक अन्य शेयर एनडीटीवी भी 1.55 रुपए के मामूली लाभ पर हरे निशान में 200.10 रुपए पर बंद हुआ। एनटीडीवी नेा कल के 198.55 रुपए के क्लोजिंग प्राइज से आगे आज 200.10 रुपए से आगे की शुरुआत की, उतार चढ़ाव की स्थिति की वजह से किसी भी एक दिशा में ज्यादा नहीं बढ़ पाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com