Jerom Powel
Jerom PowelSocial Media

US federal reserve ने ब्याज दर में की 25 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी, 16 साल के उच्च स्तर पर पहुंची ब्याज की दर

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने एक बार फिर अपने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही उसकी ब्याज दर 16 साल के उच्च स्तर पर चली गई है।

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने एक बार फिर अपने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही उसकी ब्याज दर 16 साल के उच्च स्तर पर चली गई है। सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने से ऑटो लोन से लेकर क्रेडिट कार्ड बोरोइंग और बिजनेस लोन की ब्याज दर बढ़ जाएगी। फेड रिजर्व ने बुधवार को अपनी ब्याज दर में 25 बेसिस प्वॉइंट या 0.25 फीसदी का इजाफा किया है। इसके साथ ही, अमेरिका में ब्याज दर बढ़कर 16 साल के उच्च स्तर पर चली गई है। फेड रिजर्व ने कहा है कि आगे ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी करने की योजना नहीं है।

महंगाई से मुकाबले के लिए की गई बढ़ोतरी

बैंकिंग संकट और मंदी की आशंकाओं के बीच महंगाई से मुकाबले के लिए फेड रिजर्व ने एक बार फिर अपने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी की है। यूएस फेड रिजर्व बैंक ने बुधवार को 25 बेसिस प्वॉइंट या 0.25 फीसदी का इजाफा किया है। इसके साथ ही अमेरिका में ब्याज दर बढ़कर 16 साल के हाई लेवल पर चला गया है। फेड रिजर्व ने कहा है कि इससे आगे कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि फेड ने लगातार 10वीं बार अपने रेट बढ़ाए हैं। फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के बाद अमेरिकी सेंट्रल बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम मजबूत और लचीला बना हुआ है। हालांकि खर्च और ग्रोथ दोनों की स्पीड सुस्त हो सकती है। फेड रिजर्व के ​इस कदम से अमेरिका में लोन और महंगा हो जाएगा।

ब्याज दर बढ़कर 5.25 फीसदी हो गई

फेडरल रिजर्व की ओर से इस बढ़ोतरी से पहले ब्याज की दर 5 फीसदी थी। इस बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर बढ़कर 5.25 फीसदी हो गई है। यह 2007 के बाद का हाई लेवल है। इस बढ़ोतरी से ऑटो लोन से लेकर क्रेडिट कार्ड बोरोइंग और बिजनेस लोन की ब्याज दर दोगुना हो चुकी है। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में की गई इस बढ़ोतरी से अमेरिका के भारी संकट में फंसे वित्तीय क्षेत्र की हालत में सुधार होगा, लेकिन इसका दबाव अंततः आम उपभोक्ताओं को ही उठाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका के श्रम विभाग की एक मासिक रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई थी। इसमें यह जिक्र किया गया था कि नौकरी के अवसर गिर गए और मार्च में छंटनी बढ़ गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com