wipro
wiproRaj Express

Wipro Buyback Record Date Today : खुल गया विप्रो का शेयर बायबैक ऑफर, पढ़िए इससे जुड़ी जरूरी डिटेल

विप्रो ने 445 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर शेयरों का बायबैक तय किया है, जो कि इसके मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 14 प्रतिशत अधिक हैं।

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजर में निवेशकों की नजर आज विप्रो के शेयर पर लगी है। विप्रो के शेयर शुक्रवार को एक्स-शेयर बायबैक में बदल गए हैं। आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने 445 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर शेयरों का बायबैक तय किया है, जो कि इसके मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 14 प्रतिशत अधिक हैं। विप्रो के शेयरधारकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है, बाजार को उम्मीद है कि विप्रो बायबैक का स्वीकृति अनुपात लगभग 40 प्रतिशत होगा। विप्रो ने भारतीय शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल और कंपनी के शेयरधारकों ने 26,96,62,921 इक्विटी शेयरों तक के बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने यह भी बताया कि बायबैक से कुल राशि 120,00,00,00,000 रुपये से अधिक नहीं होगी।

इस ऑफर के जरिए होगा बायबैैक

विप्रो ने यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए करने का फैसला किया है। कुल 15 प्रतिशत बायबैक उन रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है जिनके पास कंपनी की शेयरहोल्डिंग 2 लाख रुपये से कम है। आपको बता दें कि कंपनी का शेयर बीएसई पर 388 रुपये पर कल बंद हुआ था।

पूर्व में हुए बायबैक के बाद शेयर ने कैसे किया था परफॉर्म

विप्रो ने पूर्व में भी अपने शेयर को बायबैक किया है। 2016 में बायबैक रिकॉर्ड तिथि के एक महीने बाद, विप्रो के शेयर की कीमत में 1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई थी। हालांकि, बाद के 6 महीनों में शेयर की कीमत 15 प्रतिशत गिरी थी।

2017 में रिकार्ड तिथि के एक माह बाद दो फीसदी हुई थी वृद्धि

एक साल के बाद साल 2017 में, रिकॉर्ड तिथि के एक महीने बाद विप्रो के शेयर की कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 6 महीने के दौरान, कंपनी ने 3 प्रतिशत का मामूली लाभ दर्ज किया था। 2019 में बायबैक के बाद 1 महीने की अवधि में, शेयर की कीमत में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। अगले 3 महीने में शेयर की कीमत में 14 फीसदी और 6 महीन की कीमत में 12 फीसदी की गिरी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com