McDonald's लवर्स के लिए खुशी की खबर

McDonald's ने अपने आउटलेट्स को उत्तर और पूर्वी भारत में शुरू करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शनिवार को अपने ग्राहकों को इस बात की सूचना एक बयान जारी कर दी।
McDonald's started outlets in india
McDonald's started outlets in indiaSocial Media

राज एक्सप्रेस। सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान सभी होटल्स और रेस्टोरेंट ठप्प हो गए थे परंतु, अब सरकार द्वारा देश को अनलॉक करने के बाद लगभग सभी मॉल्स, होटल्स और रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति मिल चुकी है। वहीं, अब सबका पसंदीदा फ़ूड प्रोवाइडर McDonald's (मैकडोनाल्ड्स) ने भी अपने आउटलेट्स को उत्तर और पूर्वी भारत में शुरू करने का ऐलान कर दिया है। McDonald's ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की सूचना अपने ग्राहकों को दी।

शुरू हुआ McDonald's का परिचालन :

जी हां, यदि आप भी फूडी और McDonald's लवर है या आपको भी बेसब्री से McDonald's के आउटलेट खुलने का इंतजार था तो, अब आपका यह इंतजार खत्म हुआ क्योंकि, McDonald's द्वारा शनिवार को जारी किए गए बयान में कंपनी ने बताया है कि, कंपनी ने अपने आउटलेट्स खोल दिए हैं और McDonald's के ग्राहकों के स्वास्थ का पूरी ध्यान रखते हुए कंपनी सभी नियमों का पालन करेगी और अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित भोजन और आरामदायक माहौल प्रदान कराएगी।

कंपनी ने बदली 50 से ज्यादा प्रक्रिया : 

कंपनी ने अपने बयान में यह भी बताया है कि, कंपनी ने अपने ग्राहकों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 50 से अधिक प्रक्रियाओं में बदलाव किया है। कंपनी ने आगे बताया कि, रेस्टोरेंट में एंट्री से पहले ही सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद ही कर्मचारियों को प्रवेश मिलेगा। साथ ही सभी कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोने और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए हैं।

ग्राहकों को कराना होगा टेम्प्रेचर चेक :

McDonald's द्वारा जारी किए गए बयान में ग्राहकों के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों को बताया है कि, यदि आप McDonald's के रेस्टोरेंट में प्रवेश करेंगे तो आपको पहले अपना टेम्प्रेचर (तापमान) चेक करना होगा। इसके अलावा कंपनी ने सभी ग्राहकों के लिए हैंड सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया है। जिससे ग्राहकों को वायरस का खतरा न हो। बता दें, कंपनी फिलहाल उत्तर और पूर्वी भारत में कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लिमिटेड (CPRL) के रेस्टोरेंट का परिचालन करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com