Microsoft, Maq और Pepsico नोएडा, मथुरा में कर रही 2866 करोड़ का निवेश

अमेरिका की तीन प्रमुख कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट, पेप्सिको और Maq Software नोएडा और मथुरा में 2866 करोड़ रुपये निवेश कर रही है।
Microsoft, Maq और Pepsico नोएडा, मथुरा में कर रही 2866 करोड़ का निवेश
Microsoft, Maq और Pepsico नोएडा, मथुरा में कर रही 2866 करोड़ का निवेशSyed Dabeer Hussain - RE

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का औद्योगिक माहौल अब अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भाने लगा है और वहां की तीन प्रमुख कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट, पेप्सिको और Maq सॉफ्टवेयर ने नोएडा और मथुरा में 2866 करोड़ रुपये निवेश कर रही है जिससे 7500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रोत्साहित होकर इन तीन अमेरिकी कंपनियों सहित 40 से अधिक विदेशी कंपनियों ने करीब 17 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव किया है। माइक्रोसॉफ्ट, पेप्सिको और Maq सॉफ्टवेयर ने अपनी यूनिट लगाने के लिए प्रदेश सरकार से जमीन भी ली है। माइक्रोसॉफ्ट तथा Maq सॉफ्टवेयर नोएडा में अपनी इकाई लगाएंगे जबकि पेप्सिको मथुरा में अपनी फैक्ट्री का निर्माण शुरू कर दिया है।

राज्य के उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन अमेरिकी कंपनियों के अलावा यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम से जुड़े कई अन्य बड़े अमेरिकी निवेशक प्रदेश में निवेश करने को इच्छुक हैं। ये अमेरिकी निवेशक भारत में अमेरिका के राजदूत के जरिए प्रदेश में निवेश करने के लिए वार्ता कर रहें हैं। प्रदेश की योगी सरकार से भी फोरम से जुड़े अमेरिकी निवेशकों ने निवेश करने को लेकर संपर्क किया है।

अधिकारियों के अनुसार कुछ दिनों पूर्व यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम से जुड़े उद्यमियों के साथ हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग संवाद के दौरान अमेरिकी कंपनियों ने मेडिकल इक्यूपमेंट, डिजिटल पेमेंट तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश करने में रूचि दिखाई। अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका की एडोब, एमेजॉन, अमेरिकन टावर कार्पोरेशन, एपल, कैटरपिलर, डेल्फी, सिस्को, डेलॉयट, इमर्सन, अर्नस्ट एंड यंग, गूगल, जॉनसन एंड जॉनसन, जेपी मोर्गन एंड कंपनी, लॉकहीड मार्टिन, मैरियॉट इंटरनेशनल, मास्टर कार्ड, मोंडलेज इंटरनेशन, कार्लयिल ग्रुप, वालमार्ट, वारबर्ग पिंकस, आइएचएस मार्किट तथा यूएसआइबीसी जैसी बड़ी कंपनियां देश और प्रदेश में निवेश करने को इच्छुक हैं। इनमें एडोब, एमेजॉन, माइक्रोसाफ्ट, डेल्फी न्यू हॉलैंड, ग्लोबल लॉजिक, एक्सल, पेप्सिको, सिनोप्सिस तथा कारगिल जैसी कंपनियां पहले से ही भारत में कारोबार कर रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com