शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल
404.72 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा माइक्रोसॉफ्ट का शेयर
बहुत कम मार्जिन से माइक्रोसॉफ्ट के हाथों एप्पल ने खोया ताज
राज एक्सप्रेस । अमेरिकी टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट का शेयर मार्केट कैप बुधवार को बढ़कर पहली बार तीन ट्रिलियन डॉलर के ऊपर जा निकला। जबकि, प्रख्यात आईफोन निर्माता एप्पल दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है। माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल नए साल की शुरुआत से ही वॉल स्ट्रीट पर सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी के रूप में शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जनवरी की शुरुआत में आईफोन निर्माता ने बहुत कम मार्जिन के साथ एक्स-बॉक्स मालिक माइक्रोसॉफ्ट के हाथों अपना ताज खो दिया था। माइक्रोसॉफ्ट के शेयर ने 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 404.72 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे। इसके साथ ही तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट का मार्केट कैप बढ़कर 3 ट्रिलियन डालर की सीमा से ऊपर निकल गया।
एलएसईजी के आंकड़ों के अनुसार ऐप्पल के शेयर 0.14% की बढ़त के साथ 195.47 डॉलर पर जा पहुंचे। इस वजह से एप्पल का मार्केट कैप बढ़कर 3.02 ट्रिलियन डॉलर हो गया। बता दें कि आने वाले हफ्तों में वॉल स्ट्रीट में मार्केट कैप के लिहाज से रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल करने के लिए होड़ करने वाली कंपनियों की असली परीक्षा होने वाली है। अगले सप्ताह अमेरिका की कई मेगाकैप तकनीकी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की रिपोर्ट जारी करने वाली हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।