मोबीक्विक ने बाजार से 700 करोड़ रु. जुटाने के लिए सेबी के पास फाइल किए ड्रॉफ्ट पेपर
हाइलाइट्स
बाजार में लिस्टिंग से पहले अपने आईपीओ का प्रस्ताव सेबी को देना होता है।
आज मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने सेबी को ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया है।
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं।
गुरुग्राम स्थित मोबिक्विक सिस्टम्स ने 2021 में भी ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया था।
राज एक्सप्रेस । गुरुग्राम स्थित मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। कंपनी ने इससे पहले वर्ष 2021 में अपना ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया था। यह दूसरी बार है जब कंपनी ने ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार कंपनी ने बाजार में प्रतिकूल स्थिति होने की वजह से आईपीओ की योजना को स्थगित कर दिया था। कंपनी ने आज दोबारा अपना ड्राफ्ट पेपर फाइल किया है। कंपनी की इस आईपीओ में 700 करोड़ रुपये जुटाने करने की योजना है। कंपनी 700 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी करेगी।
आईपीओ से मिले पैसे को इस तरह खर्च करेगी कंपनी
कंपनी 140 करोड़ रुपये तक की अपनी प्रतिभूतियों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी कम शेयर जारी कर सकती है। कंपनी आईपीओ से जुटाई राशि में से 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वित्तीय सेवाओं को बढ़ाने के लिए और 135 करोड़ रुपये का प्रयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने में करेगी। कंपनी इसके अलावा डेटा, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रोडक्ट और प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए 135 करोड़ रुपये और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए 70.28 करोड़ रुपये का प्रयोग करेगी।
बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने शुरू की थी कंपनी
मोबिक्विक एप्लिकेशन, उपभोक्ताओं को डिजिटल क्रेडिट, निवेश और बीमा में विभिन्न भुगतान ऑप्शन और फाइनेंस प्रोडक्ट तक पहुंच प्रदान करता है। मोबिक्विक कंपनी की स्थापना बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने की थी। 30 सितंबर 2023 को समाप्त छह माह के लिए वन मोबिक्विक सिस्टम्स के परिचालन से 381.09 करोड़ रुपये राजस्व और 9.48 करोड़ रुपये टैक्स ऑफ्टर प्रॉफिट था। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की भूमिका निभाने वाले हैं। कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने की योजना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।