Moody's ने Adani Group की 4 कंपनियों की रेटिंग बदली
Moody's ने Adani Group की 4 कंपनियों की रेटिंग बदली Social Media – RE

Moody's ने 4 कंपनियों की रेटिंग में फेरबदल कर दिया Adani Group को झटका

Hindenburg रिपोर्ट के चलते Gautam Adani के सामने हर दिन नई मुश्किल खड़ी हो रही है। इसी रिपोर्ट के चलते अब उन्हें एक और बड़ा झटका रेटिंग एजेंसी Moody's ने उनकी 4 कंपनियों की रेटिंग घटाकर दिया है।

Moody's Rating on Adani Group : इस साल की शुरुआत से ही अडानी ग्रुप (Adani Group) और उसके मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) ज्यादातर नुकसान और अपनी नेटवर्थ में गिरावट के चलते चर्चा में हैं। Adani Group पर आई इन सभी मुसीबतों का कारण अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट है। इस Hindenburg रिपोर्ट के चलते Gautam Adani के सामने हर दिन कोई न कोई नई मुश्किल आती ही जा रही है। इसी रिपोर्ट के चलते अब उन्हें एक और बड़ा झटका मिला है। जो कि, रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's) ने उनकी 4 कंपनियों की रेटिंग घटाकर दिया है।

Adani Group की बढ़ती ही जा रही हैं मुश्किलें :

आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि, 'जब मुसीबत आती है तो चारों तरफ से एक साथ आती है'। ऐसा ही कुछ इन दिनों एशिया के बड़े बिजनेसमेन में शुमार Gautam Adani और उनके Adani Group के साथ हो रहा है। क्योंकि, Adani Group को लेकर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने एक रिपोर्ट क्या जारी की है चारों तरफ से उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है, पहले लगातार उनकी कंपनियों के शेयर में गिरावट फिर Gautam Adani की नेटवर्थ में गिरावट, उनका अमिरों की लिस्ट से अपना स्थान खोना, फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज (TotalEnergies) द्वारा प्रोजेक्ट बंद कर देना और अब रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's) द्वारा Adani Group की 4 कंपनियों की रेटिंग घाटा देना। जी हां, Moody's ने आज Adani Group की कुल 8 कंपनियों की रेटिंग जारी की। जिसमें से 4 की रेटिंग को घटा दिया है।

Moody's द्वारा जारी की गई रेटिंग :

दरअसल, शुक्रवार को Moody's ने Adani Group की कुल 8 कंपनियों की रेटिंग जारी की। जिसमें से 4 कंपनियों यानी अडानी ग्रीन एनर्जी (यूपी) लिमिटेड, परमपूज्य सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड (ATSOL) और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) की रेटिंग स्टेबल से नेगेटिव (स्थिर से नकारात्मक) कर दी गई है।

इसके अलावा बची 4 कंपनियों यानी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ), अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल); वर्धा सोलर (महाराष्ट्र) प्राइवेट लिमिटेड, कोडंगल सोलर पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी (आरजे) लिमिटेड सहित अडाणी ग्रीन एनर्जी रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप (एजीईएल आरजी-2) और अडानी ट्रांसमिशन रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 (एटीएल आरजी1) जिसमें बाड़मेर पावर ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड, रायपुर-राजनांदगांव-वरोरा ट्रांसमिशन लिमिटेड, सीपत ट्रांसमिशन लिमिटेड, थार पावर ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड, हाड़ौती पावर ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड और छत्तीसगढ़-डब्ल्यूआर ट्रांसमिशन लिमिटेड की रेटिंग को स्थिर रखा है।

रेटिंग को लेकर Moody's का क्या है कहना :

Moody's द्वारा जारी की गई रेटिग को लेकर कहा गया है कि, "AGEL की वरिष्ठ सुरक्षित बॉन्ड रेटिंग की पुष्टि लंबी अवधि के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) को ध्यान में रखकर की है। Hindenburg रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बाद ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com