JFSL
JFSLRaj Express

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड़ ने जियो फाइनेंशियल में 754.4 करोड़ के शेयर खरीदे

मोतीलाल ओसवाल MF ने खुले बाजार से रिलायंस समूह से अलग होकर अस्तित्व में आई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेफएसएल) के शेयर खरीदे हैं। साथ ही कुछ और प्रमुख डील्स...

हाईलाइट्स

  • रिलायंस समूह से अलग होकर अस्तित्व में आई है नॉन-बैंकिंग जियो फाइनेंशियल

  • मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने 202.8 रुपये प्रति शेयर के रेट से 3.72 करोड़ शेयर खरीदे

  • यह खरीद जियो फाइनेंशियल में पेड-अप इक्विटी के 0.58 प्रतिशत के बराबर है

राज एक्सप्रेस । मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस समूह से अलग होकर अस्तित्व में आई नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेफएसएल) में 750 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं। एक्सचेंजों पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 202.8 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.72 करोड़ शेयर खरीदे हैं। जो जियो फाइनेंशियल में पेड-अप इक्विटी के 0.58 प्रतिशत के बराबर हैं। यह खरीद 754.4 करोड़ रुपये की थी। 25 अगस्त को जियो फाइनेंशियल के शेयर 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 214.50 रुपये पर बंद हुए।

एंटफिन ने पेटीएम में बेची हिस्सेदारी

एंटफिन द्वारा ब्लॉक डील के जरिये हिस्सेदारी बिक्री के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस भी 0.6 प्रतिशत गिरकर 899.20 रुपये पर आ गया। चीनी अरबपति जैक मा के एंट ग्रुप के स्वामित्व वाली विदेशी निवेशक एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बी वी ने पेटीएम ऑपरेटर में 2.27 करोड़ इक्विटी शेयर या 3.59 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। एंटफिन ने औसतन 895.20 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर बेचे हैं, जिनकी कीमत 2,037.01 करोड़ रुपये थी। जून 2023 तक एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग के पास पेटीएम में 23.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हालांकि सोसिएट जेनेरल ने 59.87 लाख शेयर और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने 895.20 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर पेटीएम में 39.96 लाख शेयर खरीदे हैं।

यूएनओ मिंडा में बिकी प्रमोटर हिस्सेदारी

भारी वॉल्यूम के बीच यूएनओ मिंडा 2 प्रतिशत गिरकर 592.85 रुपये पर आ गया है। लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही। प्रोमोटर निर्मल कुमार मिंडा ने ऑटो एंसेलरी कंपनी में 74.46 लाख इक्विटी शेयर या 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी 602.02 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है। हिस्सेदारी बिक्री 448.27 करोड़ रुपये की थी। जून 2023 तक कंपनी में निर्मल की व्यक्तिगत हिस्सेदारी 22.54 प्रतिशत थी और पूरे प्रोमोटरों की हिस्सेदारी 70.05 प्रतिशत थी।

अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया में सिंगापुर सरकार ने खरीदा हिस्सा

अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया हाई वॉल्यूम के बीच ये शेयर आधा प्रतिशत से अधिक गिरकर 2,785.95 रुपये पर आ गया। सिंगापुर सरकार ने भारत में हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग उद्योग के लिए समाधान उपलब्ध कराने वाले अंबर एंटरप्राइजेज में 2,800 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 7.25 लाख शेयर या 2.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। हिस्सेदारी की खरीद 203.06 करोड़ रुपये की थी।

हालांकि एसेन्ट इनवेस्टमेंट होल्डिंग ने अंबर में 12.6 लाख शेयर या 3.74 प्रतिशत हिस्सेदारी उसी कीमत पर बेच दी है। यह बिक्री 352.95 करोड़ रुपये की है। जून 2023 तक एसेन्ट के पास अंबर में 9.76 प्रतिशत हिस्सेदारी या 32.88 लाख शेयर थे, जबकि पिछले सत्र में, सिंगापुर सरकार ने अंबर में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी या 4.05 लाख शेयर लिए थे।

जीजी इंजीनियरिंग ने जीआई इंजीनियरिंग में बेची हिस्सेदारी

जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस इस पूरे सप्ताह सक्रिय रहा। इसकी वजह ये रही कि निवेशक जीजी इंजीनियरिंग ने चालू सप्ताह के सभी सत्रों में जीआई इंजीनियरिंग में हिस्सेदारी बेचना जारी रखा। जीजी इंजीनियरिंग ने 11.95 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 12.93 लाख शेयर या 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। पिछले पांच दिनों में, जीजी इंजीनियरिंग ने जीआई इंजीनियरिंग में कुल 1.36 करोड़ शेयर या 15.88 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। जबकि इनके पास जून 2023 तक 2.1 करोड़ शेयर या 24.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

डिस्क्लेमर: इस समाचार में उपलब्ध जानकारी सामान्य सूचना के रूप में ही इस्तेमाल की जा सकती है। शेयर मार्केट में निवेश अत्यन्त जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले विधिवत प्रशिक्षण लें और हमेशा एक्सपर्ट की सलाह से ही निवेश करें, अन्यथा आपका नुकसान हो सकता है। राज एक्सप्रेस निवेश संबंधी कोई सलाह नहीं देता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com