Mukesh Ambani
Mukesh Ambani Chairman, Reliance industries

रिलायंस की 46वीं एजीएम में मुकेश अंबानी का ऐलान-दिसंबर तक पूरे देश में उपलब्ध करा दी जाएगी 5जी सेवा

रिलायंस की बहुप्रतीक्षित एजीएम आज दोपहर बाद शुरू हुई। एजीएम के अध्यक्षीय संबोधन में मुकेश अंबानी ने कई घोषणाएं कीं। कई भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
Published on

हाईलाइट्स

  • रिलायंस जियोफाइबर इस माह की शुरुआत में लॉन्च किए गए एयरटेल के एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर को देगा टक्कर

  • कंपनी की फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) डिवाइस गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लॉन्च की जाएगी

  • मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। वेतन नहीं लेंगे। कोरोना संकट के समय 2020-21 के बाद सैलरी पैकेज छोड़ने का विकल्प चुना था।

राज एक्सप्रेस । रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज दोपहर बाद शुरू हुई एनुअल जनरल मीटिंग या वार्षिक आमसभा (एजीएम) में समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि रिलायंस जियो एयरफाइबर 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कारोबारी जगत में पहले से चर्चा थी कि एजीएम में इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5जी रोलआउट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में 85 फीसदी 5जी सर्विस जियो के पास हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश धीरूभाई अंबानी ने कंपनी की 46वीं एजीएम में बताया कि कंपनी की फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) डिवाइस गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लॉन्च की जाएगी। रिलायंस की पिछले साल 2022 में हुई एजीएम में जियो फाइबर की घोषणा की गई थी। रिलायंस जियोफाइबर इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किए गए एयरटेल के फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस समाधान एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर को टक्कर देगा।

जियो फाइबर इंस्टॉल करने के लिए अब केबल की जरूरत नहीं

जियो फाइबर रिलायंस जियो का एक प्लग-एंड-प्ले 5जी ब्रॉडबैंड राउटर है। इसका अर्थ यह हुआ कि अब यूजर्स को जियो फाइबर इंस्टॉल करने के लिए किसी वायरिंग या केबल की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स को रिलायंस से ट्रू 5जी एक्सेस के लिए जियो फाइबर डिवाइस की जरूरत होगी। रिलायंस के डिजिटल कारोबार के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए रिलायंस समूह के चेयमैन मुकेश अंबानी ने कहा हमने एक साल के दौरान उत्कृष्ट बढ़ोतरी का एक और साल देखा। इस दौरान हमने 1,19,791 करोड़ रुपये का सर्वकालिक उच्च राजस्व हासिल किया। इस अवधि में हमने 50,286 करोड़ रुपये का इबिटडा दर्ज किया है।

जियो के कुल राजस्व में 20 फीसदी की बढ़ोतरी

जियो का कुल ग्राहक आधार अब 450 मिलियन ग्राहकों के माइलस्टोन को पार कर गया है। कंपनी ने अपने राजस्व में 20 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है। एक साल की अवधि में जियो के नेटवर्क पर प्रति-उपयोगकर्ता डेटा खपत बढ़ी है। उपयोगकर्ता अब औसतन हर माह 25 जीबी से अधिक डेटा खपत कर रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि 1100 करोड़ जीबी का मासिक डेटा ट्रैफ़िक है। मुकेश अंबानी ने बताया कि मासिक खपत में सालाना आधार पर 45 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने इस असाधारण उपलब्धि के लिए पूरी जियो टीम को बधाई दी।

रिलायंस बोर्ड में ईशा-आकाश और अनंत शामिल

46वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा भारत में विश्व की अगुआई करने की क्षमता है। न भारत रुकता है, न थकता है और न हारता है। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में ही चंद्रयान- 3 की सफलता का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा नया रिलायंस भारत की ग्रोथ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में ईशा-आकाश और अनंत अंबानी शामिल होंगे, नीता अंबानी बोर्ड से अलग होंगी। मुकेश अंबानी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रोडमैप पेश करते हुए बताया कि जियो फिन इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी, इसके लिए ग्लोबल लीडर्स से पार्टनरशिप करेगी। इसके साथ ही कंपनी के जरिए 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी।

रिलायंस ने 'पावर ऑफ ड्रीम' को प्रूव किया

मुकेश अंबानी ने अपने पिता दिवंगत धीरूभाई अंबानीको याद करते हुए कहा रिलायंस ने 'पावर ऑफ ड्रीम' को प्रूफ किया है। हमने रिलायंस को लेकर आज उस हर सपने को पूरा किया है, जिसके बारे में हमने सपना देखा था। अब रिलायंस का लक्ष्य आने वाले समय में पावर ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी को हर इंडियन के हाथ में पहुंचाना है। रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबानी ने कहा कि हमारा विजन भारत को वर्ल्ड क्लास कल्चरल सेंटर बनाना है। उन्होंने हाल ही में मुंबई में ओपन हुए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सांस्कृतिक केंद्र नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस के बारे में बताते हुए कहा इसका उद्घाटन होने के बाद 20 लाख से अधिक लोग इसका विजिट कर चुके हैं।

इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी जियो फिन

मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में घोषणा की कि समूह 2026 तक बैटरी गीगाफैक्ट्री स्थापित करेगा। यह फैसिलिटी गुजरात के जामनगर में स्थापित की जाएगी। एशिया के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रोडमैप पेश करते हुए बताया कि जियो फिन इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी। उन्होंने बताया इसके लिए ग्लोबल लीडर्स से पार्टनरशिप की जाएगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सेवाएं दी जाएंगी।

ब्लॉकचेन व सीबीडीटी आधारित प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी जेएफएसएल

उन्होंने बताया कि जियो फाइनेंसियल सर्विसेज ब्लॉकचेन और सीबीडीटी आधारित प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी, जिसमें लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस शामिल रहेंगे। रिलायंस समूह की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और ब्लैकरॉक ने 50-50 फीसदी हिस्सेदारी वाला एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित करेगी। जियो फाइनेंस को लेकर बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा जेएफएसएल ने ऐसेट मैनेजमेंट बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक के साथ जॉइंट वेंचर किया है। इस दौरान उन्होंने ब्लैकरॉक सीईओ लैरी फिंक से परिचय कराया। लैरी फिंक ने जियो फाइनेंशियस सर्विसेज के साथ पार्टनरशिप पर खुशी जाहिर की।

5 लाख लैपटॉप बेचे, 54 करोड़ के कपड़े बेच

रिलायंस रिटेल लिमिटेड के कारोबार के बारे में जानकारी देते हुए ईशा अंबानी ने सेल्स के आंकड़े भी सामने रखे। उन्होंने कहा कि इसकी पहुंच 30 फीसदी भारतीयों तक है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 5 लाख लैपटॉप बेचे हैं। वहीं वित्त वर्ष 2023 के दौरान 54 करोड़ कपड़े बेचे हैं। ईशा अंबानी ने बताया कि रिलायंस रिटेल देश में करीब 2.45 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार दे रही है। वहीं रिलायंस रिटेल के साथ इनडायरेक्ट रूप से लाखों कर्मचारी काम करते है्ं। ईशा अंबानी ने बताया कि रिलायंस रिटेल का दायरा लगातार बढ़ रहा है। रिलायंस रिटेल फिलहाल, देश के करीब 98 फीसदी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है। देश में 18 हजार से ज्यादा रिलायंस रिटेल के स्टोर्स खोले गए हैं। ईशा अंबानी ने बताया कि पिछले एक साल में 3300 नए स्टोर्स खोले गए हैं। अब देशभर में रिलायंस रिटेल के स्टोर्स की संख्या बढ़कर 18040 हो गई हैं।

जियो के लिए एक लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट टारगेट

जियो ने 999 रुपये में 'जियो भारत' फोन लॉन्च करके घर-घर तक मोबाइल पहुंचाने का अहम काम किया है। मुकेश अंबानी ने जियो 5जी को लेकर कहा 2016 में जब 4जी लॉन्च किया था, तो उस समय वैश्विक कंपनियों से करार किया था, लेकिन 5जी रोलआउट पूरी तरह से इनहाउस है और केंद्र के आत्म निर्भर भारत मिशन के तहत है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के लिए कंपनी का एक लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट टारगेट तय किया है। उन्होंने दावा किया कि जियो 5 जी का रोलआउट विश्व में किसी भी कंपनी का सबसे तेज 5जी रोलआउट है। जियो 5जी अक्टूबर के लास्ट में रोलआउट करने की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2023 तक पूरे देश में रोलआउट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में 85 फीसदी 5जी सर्विस जियो के पास हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com