20 जुलाई को होगा रिलायंस स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का डीमर्जर
20 जुलाई को होगा रिलायंस स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का डीमर्जरSyed Dabeer Hussain - RE

20 जुलाई को होगा रिलायंस स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का डीमर्जर, मुकेश अंबानी ने की घोषणा

इस डीमर्जर के पूरा होने के साथ ही मौजूदा कंपनी का विघटन हो जाएगा और नई कंपनी का नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रखा जाएगा।

राज एक्सप्रेस। भारतीय उद्योग जगत में इन दिनों कई मर्जर और डीमर्जर देखने को मिले हैं। इस बीच देश के सबसे अमीर व्यक्ति ने यह घोषणा की है कि 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी रिलायंस स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) का डीमर्जर को अंजाम देने वाली है। इस डीमर्जर के पूरा होने के साथ ही मौजूदा कंपनी का विघटन हो जाएगा और नई कंपनी का नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) रखा जाएगा। इसके साथ ही यह भी एलान किया गया है कि नई कंपनी के नए सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश सेठी होने वाले हैं।

इक्विटी होल्डर्स का होगा निर्धारण

बता दें कि रिलायंस स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट्स डीमर्जर को बीते महीने के दौरान ही रेगूलेटर की मंजूरी मिली है, जिसके बाद कंपनी की बोर्ड बैठक में इसका फैसला किया गया है। 20 जुलाई को कंपनी के डीमर्जर के साथ ही समूह के द्वारा कंपनी के इक्विटी होल्डर्स का भी निर्धारण किया जाएगा। जिसके बाद शेयरधारकों को उनके डीमैट में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स मिल जाएंगे।

कितने मिलेंगे शेयर्स?

इस मामले में कंपनी का कहना है कि डीमर्जर के बाद शेयर होल्डर्स को रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर शेयर के बदले में रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड का एक शेयर दिया जाएगा। जिसके साथ ही वे रिकॉर्ड डेट से पहले ही जियो फाइनेंशियल की सर्विस को फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे। जबकि रिकॉर्ड डेट के बाद उन्हें जियो फाइनेंशियल के शेयर मिल जाएंगे।

ये हुईं नियुक्तियां

रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के द्वारा ईशा अंबानी और अंशुमान ठाकुर को गैर-कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। जबकि वहीं 5 साल तक के लिए राजीव महर्षि, सुनील मेहता और बिमल मनु तन्ना को कंपनी के अतिरिक्त निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।

रिलायंस के शेयर में आई उछाल

डीमर्जर की यह खबर सामने आने के बाद से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी इसका असर देखने को मिला है। आज खबर लिखे जाने तक शेयर 116.40 रुपयों की जबरदस्त उछाल के साथ 2750 रुपए के स्तर पर पहुँच चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com