मुकेश अंबानी ने खरीदी Rolls Royce Cullinan

मुकेश अंबानी का नाम भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। उसने जुड़ी खबर भारत में जंगल की आग की तरह फैलती है। वहीं, अब यह खबर सामने आई है कि, उन्होंने एक अल्ट्रा-लक्जरी रोल्स रॉयस (Rolls Royce) हैचबैक खरीदी है
मुकेश अंबानी ने खरीदी Rolls Royce Cullinan
मुकेश अंबानी ने खरीदी Rolls Royce Cullinan Seyd Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। आज भारत में सबसे अरबतियों की लिस्ट में टॉप पर भले ही गौतम अडानी का नाम नजर आरहा हो, लेकिन कल तक यह स्थान भारत के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का था। उनका नाम भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। उसने जुड़ी कोई भी खबर पूरे भारत में जंगल की आग की तरह फैलती है। वहीं, अब यह खबर सामने आयी है कि, उन्होंने एक अल्ट्रा-लक्जरी रोल्स रॉयस (Rolls Royce) हैचबैक खरीदी है।

मुकेश अंबानी ने खरीदी Rolls Royce :

जी हां, इन दिनों सुर्खिया बटोर रही खबर यह है कि,मुकेश अंबानी ने अल्ट्रा-लक्जरी कार रोल्स रॉयस (Rolls Royce) खरीदी है। इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रूपये बताई जा रही है। इस मामले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के अधिकारियों से खबर सामने आई है। उनके अनुसार, यह देश में अब तक की सबसे महंगी कारों में से एक है। RTO के अधिकारी ने बताया है कि, 'रॉल्स रॉयस कलिनन पेट्रोल मॉडल कार को आरआईएल ने 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पंजीकृत किया था।' यह कार साल 2018 में पहली बार लॉन्च हुई थी। इसकी आधार मूल्य 6.95 करोड़ रूपये थी, लेकिन ऑटो उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि, अनुकूलित संशोधनों ने कीमत में काफी वृद्धि की होगी।'

RTO अधिकारी ने दी जानकारी :

RTO अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, 'कंपनी ने 2.5 टन से अधिक वजन वाली और 564 बीएचपी बिजली पैदा करने वाली 12-सिलेंडर कार के लिए "टस्कन सन" रंग का विकल्प चुना है, और एक विशेष नंबर प्लेट भी प्राप्त की है। जिस कार का पंजीकरण 30 जनवरी, 2037 तक वैध है, उसके लिए रिलायंस द्वारा 20 लाख रूपये का एकमुश्त कर का भुगतान किया गया है, और सड़क सुरक्षा कर के लिए अन्य 40,000 रूपये का भुगतान किया गया है। यह भारत में खरीदी गई सबसे महंगी कार भी हो सकती है।'

VIP नंबर के लिए लाखों का भुगतान :

खबरों की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्री ने अपने चेयरमैन और प्रबंध निदेशक की नई कार के लिए VIP और V VIP नंबर पाने के लिए 12 लाख रूपये तक का भुगतान भी किया है। अधिकारियों ने बताया है कि, 'संख्या "0001" के साथ समाप्त होती है। आमतौर पर एक VIP नंबर की कीमत 4 लाख रुपये तक होती है, लेकिन चूंकि मौजूदा सीरीज में चुने गए नंबर को पहले ही ले लिया गया था, इसलिए एक नई सीरीज शुरू करनी पड़ी। परिवहन आयुक्त से लिखित अनुमति के साथ, आरटीओ कार्यालय पंजीकरण चिह्न 0001 निर्दिष्ट करने के लिए एक नई श्रृंखला शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आवेदक को नियमित संख्या के लिए निर्दिष्ट शुल्क का तीन गुना भुगतान करना होगा।'

Rolls Royce की Cullinan :

बताते चलें, मुकेश अंबानी ने Rolls Royce की Cullinan को ख़रीदा है। जिसे भारत में साल 2018 में एक हैचबैक के रूप में लांच किया गया था। यह कार पक्की और उबड़-खाबड़ सड़कों पर आसानी से चली जा सकती है। गौरतलब है कि, यह अंबानी/रिलायंस गैरेज में तीसरा Cullinan मॉडल होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com