IPO
IPORaj Express

शेयर बाजार से 1,350 करोड़ रुपये जुटाएगा मुथूट माइक्रोफिन, आईपीओ के लिए सेबी के पास किया आवेदन

मुथूट माइक्रोफिन ने सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से 1,350 करोड़ रुपये शेयर बाजार से जुटाने की योजना बनाई है। उसने सेबी के पास कागजात दाखिल कर दिए हैं।

राज एक्सप्रेस। मुथूट माइक्रोफिन ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से 1,350 करोड़ रुपये शेयर बाजार से जुटाने की योजना बनाई है। इसके लिए मुथूट फिनकार्प ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बाजार (सेबी) के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल कर दिए हैं। महिला ग्राहकों को छोटे ऋण उपलब्ध कराने वाली कंपनी के आईपीओ में 950 करोड़ रुपये के नए शेयर हैं, जबकि 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है।

शुक्रवार को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार कंपनी को आईपीओ से पहले 190 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने और अन्य उपयोग में करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com