Adani Group अधिग्रहण पर NDTV का बयान
Adani Group अधिग्रहण पर NDTV का बयान Syed Dabeer Hussain - RE

Adani Group ने किया NDTV का अधिग्रहण, 2 घंटे बाद ही आ गया NDTV का बयान

Adani Group ने मीडिया हाउस न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) का अधिग्रहण किया है। हालांकि, इस मामले में खबर सामने आने के 2 घंटे बाद ही NDTV की तरफ से इस खबर को ख़ारिज कर दिया गया है।

Adani Group News : पिछले कुछ महीनों से गौतम अडानी का नाम लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। कभी उनकी नेटवर्थ घटने के लिए तो कभी बढ़ने के चलते। इसके अलावा अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्वामित्व वाली अलग-अलग कंपनियां भी चर्चा में नजर आ रही है। जो कि, शेयर मार्केट में हो रही उठा पटक के चलते है या फिर किसी न किसी नई डील के चलते। वहीं, अब गौतम अडानी मीडिया हाउस में कदम रखने के लॉकर खबर सामने आई है कि, Adani Group ने मीडिया हाउस न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) का अधिग्रहण कर लिया है। हालांकि, इस मामले में खबर सामने आने के 2 घंटे बाद ही NDTV की तरफ से इस खबर को ख़ारिज कर दिया गया है।

NDTV ने किया खबर को खारिज :

दरअसल, Adani Group को लेकर मंगलवार को शाम में कुछ इस तरह की खबरें सामने आई थी कि, ग्रुप ने मीडिया हाउस न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) का अधिग्रहण कर लिया है, लेकिन NDTV की तरफ से बयान सामने आया है, जिसको जानने के बाद सभी हैरान हैं। क्योंकि इस बयान में कहा गया है कि, 'अधिग्रहण की खबर चौंकाने वाली है। क्योंकि, Adani Group की इस डील को लेकर फाउंडर और प्रमोटर्स-राधिका और प्रणय रॉय के साथ किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई है।'

जानकारी के अनुसार :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह खबर सामने आई है कि, Adani Group की सब्सिडरी कंपनी 'विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड' (VCPL) ने न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) को एक नोटिस दिया है। इस नोटिस में कहा गया है कि, 'VCPL ने RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) का अधिग्रहण किया है और RRPRH के पास NDTV के 29.18% शेयरों का मालिकाना हक है।' नोटिस के में दिए गए बयान में यह बात भी कही गई है कि, 'RRPRH को अपने सभी इक्विटी शेयरों को VCPL को हस्तांतरित करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।' इस प्रकार यह कहना गलत नहीं होगा कि, Adani Group ने NDTV के साथ अधिग्रहण किया है।

शेयर बाजार को दी जानकारी :

बताते चलें, Adani Group द्वारा मंगलवार को शाम को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया था कि, 'अडानी मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (AMVL) ने NDTV में 29% से ज्यादा की हिस्सेदारी खरीदी है। NDTV में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए भी ओपन ऑफर की पेशकश करेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com