Bombay Stock Exchange
Bombay Stock ExchangeRaj Express

4 गुना वृद्धि के साथ 118 करोड़ रहा दूसरी तिमाही में बीएसई का शुद्ध मुनाफा, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा राजस्व

BSE Q2 Result: बीएसई का चालू साल 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर की अवधि में शुद्ध मुनाफा चार गुना बढ़ोतरी के साथ 118.4 करोड़ रुपये हो गया है।

हाईलाइट्स

  • एक साल पहले इसी अवधि में बीएसई का कुल रेवेन्यू 240 करोड़ रुपये रहा था।

  • जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 53 % बढ़ोतरी के साथ 367 करोड़ रुपया रहा।

राज एक्सप्रेस। बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का चालू साल 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर की अवधि में शुद्ध मुनाफा चार गुना बढ़ोतरी के साथ 118.4 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्तवर्ष समान तिमाही में बीएसई का शुद्ध लाभ 29.4 करोड़ रुपये रहा था। बीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्सचेंज का रेवेन्यू 53 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 367 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले बीएसई का रेवेन्यू 240 करोड़ रुपये था।

जारी रहेगा विकास का सिलसिलाः राममूर्ति

बीएसई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सितंबर 2023 तिमाही में इक्विटी सेगमेंट में एक्सचेंज का औसत दैनिक कारोबार बढ़कर 5,922 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में यह 4,740 करोड़ रुपये था। बीएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और सीईओ सुंदरारामन राममूर्ति ने कहा हम मानव संसाधन, नए उत्पादों, तकनीकी ढ़ांचे के विकास में निवेश करना जारी रखेंगे। हमारा प्रयास होगा कि हम लॉन्ग टर्म ग्रोथ वाले शेयरधारकों को आगे बढ़ाएंगे और वाइब्रेंट बीएसई 2025 के अपने मिशन को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे।

दुनिया में सबसे बेहतर स्टॉक एक्सचेंज

बांबे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई इस साल दुनिया में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला स्टॉक एक्सचेंज बन गया है। बीएसई का डेरिवेटिव बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। आगे भी इसका प्रदर्शन बेहतर बने रहने की उम्मीद है। इन्हीं अनुकूलताओं की वजह से इस साल बीएसई के स्टॉक में 270 प्रतिशत की तेजी आई है। इस तेजी की बदौलत यह क्वाइन बेस ग्लोबल और सीबो ग्लोबल मार्केट्स जैसे ग्लोबल क्रिप्टो करेंसी प्लेटफॉर्म से आगे निकल गया है। इसने कारोबार के मामले में एमसीएक्स जैसे प्लेटफार्म को भी पीछे छोड़ दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com