देना और विजया बैंक के ग्राहकों के लिए काम की खबर, BoB ने दी जानकारी

देना और विजया बैंकों का मर्जर बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में किया गया था। इसी मर्जर के चलते इन बैंको के IFSC कोड में भी बदलाव कर दिया जाता है। जल्द ही इन बैंको के ग्राहकों को नया IFSC कोड मिल जाएगा।
देना और विजया बैंक के ग्राहकों के लिए काम की खबर, BoB ने दी जानकारी
देना और विजया बैंक के ग्राहकों के लिए काम की खबर, BoB ने दी जानकारीSocial Media

राज एक्सप्रेस। सरकार ने पिछले कुछ समय में काफी समय से नुकसान का सामना कर रहे बैंकिंग सेक्टर को नुकसान से बाहर निकालने के लिए बैंकों को मर्ज करने का तरीका निकाला था। यही तरीका अपनाते हुए रिजर्व बैंक (RBI) ने कई सरकारी बैंकों को मर्ज कर दिया था। इन्हीं बैंको में शामिल देना बैंक और विजया बैंक भी शामिल है। आपको पता ही होगा इन बैंकों का मर्जर बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में किया गया था। इसी मर्जर के चलते इन बैंकों के IFSC कोड (Indian Financial System Code) में भी बदलाव कर दिया जाता है। जल्द ही इन बैंकों के ग्राहकों को नया IFSC कोड मिल जाएगा।

बदल जाएंगे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के नियम :

यदि आपका बैंक अकाउंट देना बैंक और विजया बैंक में से किसी में भी है तो हम आपको यह खबर जान लेना जरूरी है। क्योंकि, अब RBI ने 1 मार्च 2020 से देना बैंक और विजया बैंक के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है। बता दें, अभी तक अपने पुराने बैंक के IFSC कोड से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते आए होंगे, लेकिन अब जल्द ही आपके बैंक का भी IFSC कोड बदल जाएगा। RBI यह बदलाव 28 फरवरी से करने जा रहा है। यानी कि, 28 फरवरी के बाद से आपके बैंक का पुराना IFSC कोड अमान्य हो जाएगा। इस बारे में जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी जानकारी :

बताते चलें, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम पर जानकारी देते हुए बताया है कि, 'विजया बैंक और देना बैंक के ग्राहक 1 मार्च 2021 से पहले नया IFSC कोड ले लें। उसके बाद ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करें। ग्राहक विजया और देना बैंक की ब्रांच जाकर भी नया IFSC कोड ले सकते हैं। इसके अलावा 28 फरवरी के बाद पुराने IFSC कोड बंद हो जाएंगे।'

इन तरीकों से प्राप्त कर सकेंगे नया IFSC कोर्ड :

  • ग्राहक विजया और देना बैंक की ब्रांच जाकर भी नया IFSC कोड ले सकते हैं।

  • अगर इन बैंकों के ग्राहक बैंक न जाकर घर बैठे अपना IFSC कोर्ड जानना चाहते हैं तो, वह ग्राहक घर बैठे टॉल फ्री नंबर 1800 258 1700 के द्वारा भी अपने बैंक का IFSC कोर्ड प्राप्त कर सकता है। आपको इस नंबर पर कॉल करना होगा और आपको अपने बैंक का IFSC कोड पता चल जाएगा।

  • विजया और देना बैंक के अकाउंट होल्डर्स मैसेज के द्वारा भी अपने नया IFSC कोड प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए ग्राहक को 'MIGR के बाद स्पेस देकर फिर अपने पुराने अकाउंट के अंतिम 4 डिजिट' लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 पर भेजना होगा।

IFSC कोड के बारे में :

IFSC कोड का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान किया जाता है। जो कि, 11 अंकों का होता है। इस IFSC कोड के जरिये ही बैंक के ब्रांच को ट्रैक किया जाता है। गौरतलब है कि, दोनों बैंको (विजया और देना) का मर्जर कोरोना काल के दौरान ही यानि 1 अप्रैल 2020 को हुआ था। बताते चलें, विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मर्जर के बाद 'बैंक ऑफ़ बड़ौदा' (BOB) दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com