NSE
NSESocial Media

19400 के ऊपर खुला निफ्टी, सेंसेक्स में 240 अंक की तेजी, फॉक्सकॉन से संबंध टूटने के बाद गिरा वेदांता का शेयर

शेयर बाजार मंगलवार 11 जुलाई को बढ़त के साथ खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 65584.71 पर हरे निशान में है, जबकि निफ्टी 19432.70 पर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार मंगलवार 11 जुलाई को बढ़त के साथ खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 240.54 अंक या 0.37 फीसदी बढ़त के साथ 65584.71 पर हरे निशान में है, जबकि एनएसई का निफ्टी 76.80 अंक या 0.40 फीसदी बढ़त के साथ सुबह-सुबह 19432.70 पर कारोबार कर रहा है। 9.40 बजे लगभग 1555 शेयर बढ़त में दिखाई दे रहे हैं। जबकि, 647 शेयर गिरे हैं। जबकि 96 शेयर अपरिवर्तित दिख रहे हैं। निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर के रूप में हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। जबकि यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है।

तेजी में शुरू हुए शेयर बाजार में आज सुबह-सुबह के कारोबार में निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर हैं, जबकि यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और जेएसडब्ल्यू स्टील भारी दबाव में ट्रेड कर रहे हैं।

फॉक्सकॉन-वेदांता पार्टनरशिप टूटी

ताइवान की सेमीकंडक्टर बनाने वाली फॉक्सकॉन ने अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाले वेदांता के साथ ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने का निर्णय लिया है। यह ज्वाइंट वेंचर मेड इन इंडिया अभियान के तहत भारत में सेमीकंडक्टर्स का उत्पादन करने के लिए बनाया गया था। फॉक्सकॉन ने कहा कि वह वेदांता की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई से फॉक्सकॉन का नाम हटाने पर काम कर रही है। इस बीच, वेदांता ने कहा है कि वह अपने सेमीकंडक्टर फैब प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उसने भारत की पहली फाउंड्री स्थापित करने के लिए अन्य संभावित साझेदारों के साथ बातचीत को आगे बढ़ा रही है। यह खबर सामने आने के बाद वेदांता के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट आ गई है।

एशियाई बाजारों में तेजी का रुख

आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 30 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.54 फीसदी बढ़त के साथ 32357.32 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है। ये 0.44 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 16860.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.03 फीसदी की तेजी लेकर 18671.42 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.12 फीसदी की मजबूती दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 3208.42 के स्तर पर दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार भी तेजी में हुए थे बंद

कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। डाउजोंस 210 अंक चढ़कर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 और नैस्डेक भी हरे निशान में बंद हुए थे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 11 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं नास्डैक 25 अंक बढ़कर बंद हुआ था। अब बाजार की नजर यूएस अर्निंग सीजन पर है। बाजार को बैंक शेयरों में दबाव बढ़ने की आशंका है। 10 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 588.48 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 288.38 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com