नीति आयोग ने लांच किया मेड इन इंडिया क्लाउड स्टोरेज सर्विस 'DigiBoxx'

यूजर्स को उनके डाटा की चिंता से मुक्त करने के लिए नीति आयोग ने मेड इन इंडिया क्लाउड स्टोरेज सर्विस DigiBoxx को लॉन्च किया है।
Niti Aayog launches Made in India cloud storage service DigiBoxx
Niti Aayog launches Made in India cloud storage service DigiBoxxSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत में जबसे मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया की पहल की है। तब से लगभग कार्य डिजिटल माध्यम से ही हो रहे हैं। जैसे भुगतान करना ऑनलाइन शोपिंग करता किसी को पैसे भेजना इत्यादि, लेकिन इन सब के दौरान यूजर्स को अपने डाटा की सुरक्षा की चिंता सताते रहती है कि, कही उसका डाटा चोरी न हो जाये। इन सब चिंताओं से यूजर्स को मुक्त करने के लिए नीति आयोग ने मेड इन इंडिया क्लाउड स्टोरेज सर्विस DigiBoxx को लॉन्च किया है।

क्लाउड स्टोरेज सर्विस DigiBoxx लांच :

दरअसल, भारत सरकार ने अपने देश के स्मार्टफोन यूजर्स के डाटा की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मेड इन इंडिया क्लाउड स्टोरेज सर्विस DigiBoxx की पेशकश की है। इस सर्विस के माध्यम से भारतीयों का डेटा देश में ही सुरक्षित रहेगा। किसी भी यूजर्स को फि अपने डाटा की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें, DigiBoxx को वेब एक्सेस किया जा सकता है। इस सर्विस को जल्द ही एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।

क्या है DigiBoxx ?

जिन्हें नहीं पता हो हम उन्हें बता दें कि, क्लाउट स्टोरेज सर्विस DigiBoxx एक ऐसी सर्विस है, जिसमें यूजर अपना डेटा ऑनलाइन स्टोर रख सकते हैं और कभी भी कहीं भी जरूरत पड़ने पर एक क्लिक में यूजर अपने डेटा को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। बता दें, अब तक यह क्लाउड डेटा स्टोरेज की सर्विस कई विदेशी कंपनियों द्वारा ही प्रदान की जाती थी, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को अब आत्मनिर्भर भारत मिशन की तरफ बड़े स्तर पर बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी के चलते नीति आयोगी की ने मेड इन इंडिया क्लाउड स्टोरेज सर्विस DigiBoxx को लॉन्च किया है।

Digiboxx की फ्री सर्विस :

बताते चलें, Digiboxx का एक फ्री प्लान भी है जिसमें यूजर्स को 20GB की स्टोरेज मिलेगा। इसमें यूजर्स अधिकतम 2GB तक की फाइल को अपलोड कर सकेंगे। वहीं, इस का सबसे महंगा प्लान 999 रुपये वाला है। जिसमें 50TB तक का स्टोरेज मिलेगा और अधिकतम 10GB की फाइल को अपलोड किया जा सकेंगी। इसमें यूजर्स को 500 लोगों को एक्सेस मिल सकता है।

ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल :

  • DigiBoxx में यूजर्स को एक आईडी बनानी होगी।

  • इसमें अपना डाटा स्टोर कर दीजिये।

  • यूजर ई-मेल के साथ मोबाइल नंबर के जरिए दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

  • इसमें ऑन-डिमांड, रियल टाइम एक्सेस और एडिटिंग जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।

  • इसमें सभी फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है।

  • यूजर्स DigiBoxx की फाइल को InstaShare के जरिए तुरंत शेयर कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com