बजट 2022 को लेकर देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल ने कही यह बात

आज बजट पेश होने के बाद देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य और वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
बजट 2022 को लेकर देश के  नितिन गडकरी और पीयूष गोयल ने कही यह बात
बजट 2022 को लेकर देश के नितिन गडकरी और पीयूष गोयल ने कही यह बात Social Media

Budget 2022 : आज मंगलवार 1 फरवरी 2022 की सुबह 11 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट संसद भवन में इस साल का बजट पेश किया। इस साल के बजट में कई बड़ी सौगातें मिलीं तो कई करों में कटौती हुई। इस साल का बजट देश में कई तरह के बदलाव लेकर आया है। आज बजट 2022 पेश होने के बाद देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य और वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने बजट को लेकर अपने विचार रखे।

बजट नये भारत के निर्माण की नींव रखेगा: गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आम बजट 2022-23 को देश के लोगों के जीवन में सुधार लाने वाला करार देते हुए कहा कि इसमें जिस तरह के प्रावधान किये गये हैं वह नये भारत के निर्माण की नींव रखेगा। गडकरी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,

''वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किया गया बजट देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बजट है, जो नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बजट में गतिशक्ति के जरिए से विकास की राह तय करने का काम किया गया है। देश के किसान, महिला और युवाओं पर फोकस रहे इस बजट में प्रधानमंत्री गति शक्ति के जरिए विकास पर जोर दिया गया है। श्री गडकरी ने कहा ''देशभर में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही पीपीपी मॉडल के तहत योजनाएं लाई जाएंगी जिससे किसानों तक डिजिटल और हाईटेक तकनीक पहुंचाई जाएगी और इससे किसानों को फायदा होगा।"

नितिन गडकरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

बजट मांग को उत्प्रेरित करने वाला: पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य और वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने आम बजट 2022-23 को मांग बढ़ाने वाला बजट बताया है और कहा है कि बजट में हरित मंजूरी के लिए एकल पोर्टल 'परिवेश का दायरा बढ़ाने की पहल परियोजनाओं के निर्धारण और निर्माण की दिशा में खेल की दिशा बदलने वाली पहल सिद्ध होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2022-23 पर संवाददाताओं से ऑनलाइन बातचीत में गोयल ने कहा,

'यह मांग बढ़ाने वाला बजट है। बजट में जिस तरह से रेल, सड़क, बंदरगाह और अवसंरचना क्षेत्र की परियोजनाओं पर निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव है उससे विभिन्न उद्योगों के सामान की मांग बढ़ेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। बजट में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत मल्टी मॉडल एकीकृत परिवहन प्रणाली, दूरसंचार नेटवर्क, ग्रामीण संपर्क, स्वस्थ्य शहरी विकास पर विशेष बल है। श्रीमती सीतारमण ने बजट में 7.5 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया है। बजट में वन एवं पर्यावरण संबंधी मंजूरियों के लिए 2018 में शुरू किए एकल खिड़की परिवेश का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस पोर्टल पर अब निवेशक प्रस्तावित इकाई के स्थान के संबंध में विशिष्ट सूचनाएं भी मिलेंगी। ग्रीन मंजूरी के लिए चार तरह के फार्म की जगह अब एक आवेदन फार्म से काम चलेगा। आवेदक केंद्रीकृत प्रोसेसिंग केंद्र-हरित (सीपीसी-गीन) से अपने आवेदन की जानकारी ले सकेंगे।

पीयूष गोयल, वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य और वस्त्र मंत्री

केंद्रीय मंत्री गोयल का कहना :

एक अन्य सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने के लिए सरकार के पास पर्याप्त अनाज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस योजना में 18 माह से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे कर यह सुनिश्चत किया गया है कि किसी को खाली पेट न सोना पड़े। दुनिया में यह अपने तरह का सबसे बड़ा खाद्य कार्यक्रम है। इस पर पौने तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए है। इससे भारत का सम्मान बढ़ा है। वर्तमान विशेष आर्थिक क्षेत्र योजना (एसईजेड) की जगह नयी योजना को लाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''जो एसईजेड इस समय चल रहे, वे चलते रहेंगे। नयी योजना का उद्येश्य घरेलू विनिर्माण को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है। इसके लिए नियम बदले जाएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com