moodys
moodysSocial Media

सिलिकान वैली और सिग्नेचर बैंक ही नहीं 6 और अमेरिकी बैंको पर मंडराया बंद होने खतरा

अमेरिका में वित्तीय संकट गहराता जा रहा है। अमेरिकी सिलिकॉन बैंक डूबने के बाद अब 6 और बैंकों पर खतरा बढ़ा गया है। इसको देखते हुए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 6 और बैंकों को रिव्यू में डाल दिया है।

राज एक्सप्रेस। अमेरिका में वित्तीय संकट गहराता जा रहा है। अमेरिकी सिलिकॉन बैंक डूबने के बाद अब 6 और बैंकों पर खतरा बढ़ा गया है। इसको देखते हुए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 6 और बैंकों को रिव्यू में डाल दिया है। जिन बैंको को मूडीज ने रिव्यू में रखा है, उनके नाम हैं, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक, जिओन्स बैनकॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन। इसके साथ ही क्रेडिट रेटिंग कंपनी ने बैंक जमाकर्ताओं को की बिना बीमा वाली जमा राशि पर निर्भरता और उनके संपत्ति पोर्टफोलियो में नुकसान का खतरा बताया है। मूडीज ने न्यू यॉर्क बेस्ड सिग्नेचर बैंक की डेट रेटिंग को डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डाल दिया है। मूडीज ने इससे पहले सिग्नेचर बैंक को पहले सबोर्डिनेट डेट 'सी' रेट दिया था। इसके अलावा मूडीज सिग्नेचर बैंक की फ्यूचर रेटिंग को वापस ले लिया है।

मूडीज की रेटिंग बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़ा झटका

मूडीज के इस रेटिंग से अमेरिका की बैंकिंग सेक्टर के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। आपको बता दें कि सिग्नेचर बैंक को अमेरिकी रेग्युलेटर द्वारा रविवार को बंद कर दिया था। आपको बता दें कि अमेरिका के बैंकों के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को सैन फ्रांसिस्को स्थित फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयर में रिकॉर्ड 62 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जबकि फीनिक्स स्थित वेस्टर्न एलायंस ने अभूतपूर्व 47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। डलास स्थित कोमेरिका 28 फीसदी फिसल गया। इससे वित्तीय संकट बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है।

बैंक में लोगों का जमा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित

अमेरिका की वित्तीय संस्थाओं और वित्त विभाग ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि लोगों का बैंकों में जमा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। खाता धारक इस पैसे को निकाल सकते हैं। अमेरिका के फेडरल रिजर्व विभाग ने ऐलान किया है कि वे बैंकों की मदद के लिए अतिरिक्त फंडिंग करेंगे, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। देश के बैंकिंग सिस्टम में लोगों का विश्वास बनाए रखने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत रखने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। अमेरिकी सरकार सिलिकॉन वैली बैंक को संकट से निकालने के लिए अब तक किसी पैकेज का एलान नहीं किया है, सरकार बैंकों के खाताधारकों के पैसे वापस दिलाने में मदद कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com