Petrol-Disel
Petrol-DiselRaj Express

उत्पादन गिरने से 94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा तेल, पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं

भारतीय तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को जारी किए गए पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर रखे है।

राज एक्सप्रेस। भारतीय तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को जारी किए गए पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर रखे है। पेट्रोल-डीजल कंपनियों ने आज भी कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई सभी जगह दाम समान बने हुए हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये है, जबकि 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये में है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये हैं जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर है।

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है।

  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर है।

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।

  • जयपुर में पेट्रोल 108.45 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर है।

  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर है।

कच्चे तेल के दामों में बढोतरी का दौर जारी

कच्चे तेल की कीमत में तेजी का क्रम जारी है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का रेट 93.93 डॉलर प्रति बैरल हो गया है जबकि डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 90.88 डॉलर प्रति बैरल है। पिछले दिनों रूस और सऊदी अरब की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में कमी के ऐलान के बाद से कीमतों में तेजी देखी गई है। कच्चे तेल की कीमत में तेजी का दौर जारी है। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का रेट 93.93 डॉलर प्रति बैरल हो गया है और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 90.88 डॉलर प्रति बैरल है। पिछले दिनों रूस और सऊदी अरब की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में कमी के ऐलान के बाद से कीमतों में तेजी देखी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com