Ola Group ने आज फिर से शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सेल

पिछले हफ्ते में Ola Group ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के लिए सेल शुरू की थी जिसे बंद करना पड़ा था, वहीं अब कंपनी ने फिर से सेल शुरू की है। जो कि, कंपनी ने आज से शुरू कर दी है।
Ola Group ने आज फिर से शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सेल
Ola Group ने आज फिर से शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सेलSocial Media

ऑटोमोबाइल। पिछले कुछ समय में Ola का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा उसके बाद कंपनी ने ग्राहकों के बेसब्री से हो रहे इंतज़ार को स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर खत्म करते हुए इस स्कूटर को लांच किया था। वहीं, पिछले हफ्ते में कंपनी ने इस स्कूटर की बिक्री के लिए सेल शुरू की थी जिसे बंद करना पड़ा था, वहीं अब कंपनी ने फिर से सेल शुरू की है। जो कि, कंपनी ने आज से शुरू कर दी है।

Ola S1 की बिक्री शुरू :

दरअसल, Ola Group ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल आज से शुरू कर दी है। हालांकि, देखा जाए तो कंपनी ने यह सेल पिछले हफ्ते ही बड़े दम-खम के साथ शुरू की थी, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर आ रही दिक्कतों के चलते कंपनी को यह सेल पहले दिन ही रोकनी पड़ गई थी। फिर इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया और अब इस सेल की शुरुआत आज से की गई है। जो भी ग्राहक Ola का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहें हो, वह इस सेल Ola S1 को खरीद सकें हैं। Ola Electric ने आज यानी 15 सितंबर से ग्राहकों के लिए Ola S1 की बिक्री शुरू कर दी है।

Ola App से खरीदें  Ola Scooters :

बताते चलें, पिछले हफ्ते वेबसाइट पर आई दिक्कत के बाद Ola कंपनी ने बुधवार से Ola App पर ही इसकी एक्सक्लूसिव खरीद का ऑप्शन अवेलेबल कराया है। इस बारे में Ola Electric के CEO भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि, 'Ola Scooter की खरीद चालू होने के लिए लोगों को उनकी बुकिंग के हिसाब से Ola Scooter खरीदने के लिए ई-मेल पर आमंत्रण लिंक भेजा जा रहा है, या उनके फोन में Ola App पर इसका नोटिफिकेशन आ रहा है।' जबकि , पिछले हफ्ते उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, 'कंपनी ने Ola S1 की खरीद को पूरी तरह से डिजिटल बनाया है। यहां तक कि लोन की प्रक्रिया को भी पूरी तरह डिजिटल और पेपरलैस किया गया। हम अपने ग्राहकों को अपनी तरह का ये पहला डिजिटल परचेज अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।'

Ola Electric का कहना :

Ola Electric का कहना है कि, 'Ola Scooter की खरीद में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने 499 रुपये में इसे पहले बुक कराया है। इस खरीद के दौरान ग्राहकों का रिजर्वेशन और उनकी परचेज लाइन पहले जैसी रहेगी। वहीं डिलीवरी डेट भी पहले जैसी रहेगी। गौरतलब है कि, Ola ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किए हैं। इन में से-

  • Ola S1 की एक्स-शोरूम कीम्त 99,999 रुपये है

  • Ola S1 Pro की एक्स-शोरूम कीम्त 1,29,999 रुपये है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com