बुकिंग शुरू होने के बाद से धड़ा-धड़ बुक हो रहे Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola कंपनी ने अपने स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और हैरानी की बात तो यह है कि, मात्र 24 घंटे में कंपनी के 1 लाख से ज्यादा स्कूटर की बुकिंग हो गई।
बुकिंग शुरू होने के बाद से धड़ा-धड़ बुक हो रहे Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर
बुकिंग शुरू होने के बाद से धड़ा-धड़ बुक हो रहे Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटरSocial Media

ऑटोमोबाइल। अब तक आपने Ola नाम की सिर्फ कैब देखी होंगी और पिछले कुछ समय से फोटोज में Ola के स्कूटर्स, लेकिन अब आप जल्द ही Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर असली में देख सकेंगे। क्योंकि, अब कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Ola जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वाली है। इसके लिए अब कंपनी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और हैरानी की बात तो यह है कि, मात्र 24 घंटे में कंपनी के 1 लाख से ज्यादा स्कूटर की बुकिंग हो गई।

मात्र 24 घंटे में हुई 1 लाख से ज्यादा बुकिंग :

दरअसल, पिछले कई महीनों से आप सिर्फ Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सुन ही रहे हैं या उसे तस्वीरों में देख पा रहे होंगे, लेकिन अब आप उसे खरीद भी सकते हैं। क्योंकि, जल्द ही कंपनी इसे मार्केट में उतारने जा रही है। इस बात का अंदाजा कंपनी द्वारा शुरू की गयी बुकिंग से लगाया जा सकता है। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि, इन स्कूटर की बुकिंग शुरू होने के मात्र 24 घंटे से भी कम समय में 1 लाख से ज्यादा स्कूटर की बुकिंग हो गई। इस बारे में जानकारी Ola कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा,

भारत की ईवी क्रांति एक विस्फोटक शुरुआत के लिए तैयार है। उन 100,000+ क्रांतिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारे साथ जुड़कर अपना स्कूटर आरक्षित किया है। यदि आपने पहले से नहीं किया है,

भाविश अग्रवाल, Ola फाउंडर

कितने रुपये से कैसे होगी बुकिंग :

यदि आप Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं और बुकिंग करने का सोच रहे हैं तो जान लें कि, आप Ola की वेबसाइट पर जाकर मात्र 499 रुपये से इस स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। बता दें, किसी कारणवश यदि आप स्कूटर नहीं खरीद पाते हैं तो यह अमाउंट पूरी तरह रिफंडेबल होगा। कंपनी स्कूटर की डिलिवरी पहले आओ पहले पाओ (FCFS) नियम के हिसाब से करेगी यानी जिन लोगों ने पहले बुकिंग की है उन्हें डिलिवरी में प्रायोरिटी दी जाएगी। यूजर्स को कंपनी की वेबसाइट olaelectric.com पर जाकर आपको ‘Reserve for 499’ पर क्लिक करना होगा। इसे बाद अपना मोबाइल नंबर देकर OTP से लॉगइन करने के बाद आपको आपका नाम और e-mail id सब्मिट करना होगा।

भुगतान करने के तरीके :

यूजर्स Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग निम्लिखित तरीकों से कर सकते हैं...

  • डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से

  • अपनी UPI ID के द्वारा

  • Google Pay, PhonePe जैसी UPI ऐप से

Ola के स्कूटर के फीचर्स :

  • Ola का यह स्कूटर मात्र 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है और 50% में यह स्कूटर 75 किमी तक माइलेज देता है।

  • सिंगल फुल चार्ज में ये 150 किमी तक चलाया जा सकता है।

  • कंपनी इसे चार कलर में लांच कर सकती है।

  • इस स्कूटर की डिक्की में 2 हाफ हेलमेट बहुत आराम से रखे जा सकते हैं।

  • Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख कर यह काफी सिंपल और सोबर लग रहा है।

  • इस स्कूटर में सिंगल साइड स्विंगआर्म, टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

  • यदी Ola के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना Etergo AppScooter से की जाये तो दोनों में आपको मामूली सा कॉस्मेटिक बदलाव दिखाई देगा। जिससे यह दोनों एक दूसरे से हलके फुल्के ही अलग नज़र आ रहे हैं।

  • यह 45 सेकंड में 0 से 45kmph की रफ्तार आसानी से पकड़ सकता है।

  • इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फिट किया गया है।

  • इसमें 50 लीटर की अच्छी-खासी अंडर सीट स्टोरेज भी दी गई है।

  • AppScooter की लंबाई-चौड़ाई उंचाई और ग्राउंड क्लियरेंस लगभग एटरो अप्सकूटर जैसा ही नज़र आ रहा है।

  • Ola के स्कूटर में स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे स्कूटर को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • Ola स्कूटर में एक बड़ा स्टोरेज बूट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com