Nirmala sitaraman
Nirmala sitaraman Social Media

4 दिवसीय यात्रा पर द. कोरिया पहुंची निर्मला सीतारमण, एडीबी अध्यक्ष असकावा के साथ की द्विपक्षीय बैठक

निर्मला सीतारमण मंगलवार को 4 दिवसीय दौरे पर द. कोरिया के लिए रवाना हुईं। इंचियोन में मंगलवार को उनका स्वागत कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार ने किया।

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को 4 दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हुईं। इंचियोन हवाईअड्डे पर पहुंचने पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार ने किया। दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय वित्तमंत्री चार दिवसीय यात्रा पर कोरिया पहुंच गई हैं। वित्तमंत्रालय ने भी अपने ट्वीट में बताया कि इंचियोन हवाई अड्डे पर भारतीय राजदूत अमित कुमार ने वित्तमंत्री सीतारमण का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि सीतारमण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 56वीं वार्षिक आम बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया पहुंची हैं।

अब विकासशील देशों को मदद पर मंथन जरूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एडीबी की वार्षिक बैठक के मौके पर एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासत्सुगु असकावा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत एडीबी के संप्रभु और गैर-संप्रभु संचालन के लिए सबसे महत्वपूर्ण देश है और बैंक की उधार क्षमता बढ़ाने के लिए वह एडीबी की मदद करेगा। वित्त मंत्री ने एडीबी को सलाह दी है कि वह इस बात पर मंथन करे कि विकासशील देशों को मदद कैसे मुहैया कराई जाए।

भारत को रियायती क्लाईमेट फाइनेंस दे बैंक

एडीबी मुख्यालय में निर्मला सीतारमण ने कहा कि एडीबी को भारत को रियायती क्लाईमेट फाइनेंस मुहैया कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में तेजी से काम किए जाने की जरूरत है। इस लिए इस क्षेत्र के एडीबी को ज्यादा वित्तीय प्रावधान करने चाहिए। पर्यावरण आज के समय में सबसे बड़ा मुूद्दा है। उन्होंने कहा भारत का आर्थिक और विकासात्मक उदय क्षेत्रीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम साबित होगा। एडीबी के अध्यक्ष मासत्सुगु असकावा ने कहा कि वह अपने सदस्य देशों को 100 अरब डॉलर मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने एडीबी के इनोवेटिव फाइनेंस फैसिलिटी में सहयोग के लिए भारत का आभार भी जताया।

कई अन्य बैठकों में भी हिस्सा लेंगी सीतारमण

वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार चार दिवसीय यात्रा के दौरान निर्मला सीतारमण 'नीतियों को समर्थन देने वाली एशिया की वापसी' पर एडीबी गवर्नर्स की संगोष्ठी में एक पैनलिस्ट होंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच वैश्विक अर्थशास्त्रियों, एडीबी सदस्य देशों के गवर्नरों/वित्त मंत्रियों आदि के साथ बातचीत और देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ द्विपक्षीय चर्चाओं में शामिल होंगी। दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान, वह व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों और निवेशकों के साथ बैठक करेंगी और प्रवासी समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com