e-commerce
e-commerceRaj Express

ई-कॉमर्स से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए ONDC ने की 'बिल्ड फार इंडिया' की शुरुआत

वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की सहायता से संचालित किए जाने वाले ओपन नेटवर्क फार डिजिटल कामर्स (ओएनडीसी) ने 'बिल्ड फॉर भारत' पहल की घोषणा की है।

हाईलाइट्स

  • गूगल क्लाउड, एंटलर इन इंडिया, पेटीएम, प्रोटीन और स्टार्टअप इंडिया का मिला सहयोग

  • इस पहल को शुरू करने के लिए सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

  • ओएनडीसी प्लेटफार्म पर फिलहाल 2.35 लाख से अधिक व्यापारी जुड़े हैं।

राज एक्सप्रेस। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की सहायता से संचालित किए जाने वाले ओपन नेटवर्क फार डिजिटल कामर्स (ओएनडीसी) ने गूगल क्लाउड इंडिया, एंटलर इन इंडिया, पेटीएम, प्रोटीन और स्टार्टअप इंडिया की मदद से 'बिल्ड फॉर भारत' पहल की घोषणा की है। नेटवर्क से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य डिजिटल कॉमर्स से जुड़ी चुनौतियों के व्यावहारिक समाधान के लिए औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देना है।

बिल्ड फॉर भारत का उद्देश्य स्टार्टअप्स, कंपनियों और कॉलेजों से आने वाले दो लाख से अधिक प्रतिभागियों की अपेक्षित भागीदारी के साथ भारत की तकनीकी क्षमता और उद्यमशीलता का लाभ उठाना है। इस पहल की औपचारिक शुरूआत के लिए सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ओएनडीसी प्लेटफार्म पर फिलहाल 2.35 लाख व्यापारी जुड़़े हैं और चालू वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक इस संख्या तीन लाख तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस नेटवर्क के माध्यम से हजारों ट्रांजेक्शन होते हैं, जिन्हें 60-70 लाख तक ले जाने की कोशिश की जा रही है। ओएनडीसी नेटवर्क पर ग्राहकों को एक साथ कई विकल्प मिलते हैं, जबकि अन्य ई-कामर्स प्लेटफार्म इस प्रकार की सुविधा नहीं है। ओएनडीसी का उद्देश्य छोटे उद्यमियों को ई-कामर्स से जोड़ना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com