दो अरब डॉलर के ऊपर निकली ओपन एआई के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन की नेटवर्थ

ओपन एआई के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन की नेटवर्थ दो अरब डॉलर के ऊपर निकल गई है। हैरानी की बात है कि उनकी नेटवर्थ के इजाफे में ओपेनएआई का कोई योगदान नहीं है।
Sam Altman
Sam AltmanRaj Express

हाईलाइट्स

  • उनके नेटवर्थ में इजाफे का ओपेनएआई का कोई योगदान नहीं है

  • उनकी नेटवर्थ को बढ़ाने में कुछ दूसरी कंपनियों ने योगदान किया

  • सैम की कमाई का बड़ा हिस्सा वीसी फंड्स और इंवेस्टमेंट से आता

राज एक्सप्रेस : ओपन एआई के फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन की नेटवर्थ दो अरब डॉलर के ऊपर निकल गई है। आश्चर्य की बात यह है कि उनकी नेटवर्थ के इजाफे में ओपेनएआई का कोई योगदान नहीं है। उनकी नेटवर्थ को बढ़ाने में कुछ दूसरी कंपनियों का योगदान है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा वीसी फंड्स और इंवेस्टमेंट से आता है। ब्लूमबर्ग ने पहली बार सैम ऑल्टमैन की नेटवर्थ का आंकलन किया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि दुनिया भर में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का चेहरा बनकर उभरे सैम आल्टमैन का ओपेनएआई में कोई हिस्सेदारी नहीं है।

86 बिलियन आंकी गई ओपेनएआई की वैल्यूएशन

बता दें, हाल ही में ओपेनएआई की वैल्यूएशन 86 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। सैम की कमाई का बड़ा हिस्सा वीसी फंड्स और स्टार्टअप इंवेस्टमेंट से आता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में सैम ऑल्टमैन की संपत्ति में तेजी के साथ इजाफा देखने को मिलेगा। रेडिट का आईपीओ आ रहा है। सैम इस कंपनी में सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं। ओपनएआई के सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक सैम ऑल्टमैन हैं।

ओपन एआई में सैम ऑल्टमैन की हिस्सेदारी नहीं

उन्होंने कई बार यह स्पष्ट किया है कि उनकी कोई भी हिस्सेदारी ओपन एआई में नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस स्टार्अप फर्म में सबसे बड़ी हिस्सेदारी माइक्रोसॉफ्ट की है। जिनके पास 49 प्रतिशत हिस्सा है। सैम ऑल्टमैन के नेटवर्थ में सबसे अधिक इजाफा ओपैक से होता है। सैम ने कई कंपनियों में निवेश किया है। इन कंपनियों में अपोलो प्रोजेक्ट्स भी शामिल है। जहां उन्होंने 434 मिलियन डॉलर लगाया है। इसके अलावा हेलीअन एनर्जी में भी सैम ऑल्टमैन ने काफी निवेश कर रखा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com