ChatGPT
ChatGPT Raj Express

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ओपेनएआई ने भारत में लांच किया गया चैटजीपीटी, जीमेल से लॉगइन करके बनाएं अकाउन्ट

ओपेन एआई ने चैट जीपीटी का ऐप एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।

हाईलाइट्स

  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।

  • एंड्रॉयड के लिए यह अमेरिका, भारत, बांग्लादेश व ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध।

  • कंपनी ने अपने बयान में बताया अगले सप्ताह कुछ और देशों में लांच होगा चैटजीपीटी।

राज एक्सप्रेस। मशहूर कारोबारी एलन मस्क के स्वामित्व वाली ओपेन एआई ने चैट जीपीटी का ऐप एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। लॉन्चिंग से पहले 22 जुलाई को ऐप प्री-रजिस्टर के लिए उपलब्ध हो गया था। प्री-रजिस्टर और ऑटोमेटिक इंस्टॉल ऑप्शन इनेबल रखने वाले यूजर्स के डिवाइस पर ऐप लॉन्च होने के बाद अपने आप डाउनलोड हो गया है।

उल्लेखनीय है कि ओपेन एआई ने अभी भारत समेत कुछ देशों में ही चैटजीपीटी के ऐप को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लॉन्च किया है। ओपेनएआई ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, एंड्रॉयड के लिए चैटजीपीटी अब अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अगले हफ्ते कुछ अन्य देशों में इसे लॉन्च करने की योजना है।

एंड्रॉयड डिवाइस में कैसे डाउनलोड करें चैटजीपीटी

सबसे पहले एंड्रॉइड फोन से प्ले स्टोर पर जाएं। यहां चैटजीपीटी टाइप कर ऐप को सर्च करें। चैटजीपीटी का ऑफिशियल ऐप इंस्टॉल करें, जिसमें चैटजीपीटी के नीचे ओपेनएआई लिखा हो। ऐप ओपन करने बाद अपना अकाउन्ट बनाएं और अगर पहले से अकाउन्ट है तो सीधे लॉगइन करें। एंड्रॉयड डिवाइस के चैटजीपीटी ऐप में यूजर्स एपल आईडी से लॉगइन कर सकते हैं। ओपेनएआई ने एंड्रॉयड डिवाइस के चैटजीपीटी ऐप में एपल आईडी से लॉगइन करने का ऑप्शन दिया है। यूजर्स एपल आईडी से लॉगइन करके चैटजीपीटी ऐप में अपना अकाउन्ट बना सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स ऐप में जीमेल और इमेल आईडी के जरिए साइनअप और लॉगइन कर सकते हैं।

मई में आईओएस डिवाइस के लिए लॉन्च किया था ऐप

कंपनी ने दो माह पहले मई में आईओएस डिवाइस के लिए चैटजीपीटी ऐप लॉन्च कर दिया था। आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर में जाकर चैटजीपीटी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद चैटजीपीटी यूजर्स को यह फायदा होगा कि उन्हें बार-बार ब्राउजर पर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ऐप में सर्च की हिस्ट्री सेव होती है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी किसी पुरानी सर्च को देख सकेंगे। इसके अलावा ऐप में उपलब्ध सभी फीचर्स पर भी यूजर्स आसानी से एक्सेस कर पाएंगे।

इस समय दो बड़ी एआई कंपनियां, इनसे पूछिए कोई सवाल

इस समय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी दो बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं। एक है ओपन आई की चैटजीपीटी और दूसरी है गूगल की बार्ड। चैट जीपीटी और बार्ड से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर सीवी बनाने तक के काम आप इससे ले सकते हैं। रील या अपना वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब चैटजीपीटी देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी चैटजीपीटी आपको सुझाव देता है। जैसे यदि किसी छात्र को लोकतंत्र पर निबंध लिखना है तो वह चैटजीपीटी पर टाइप करेगा Write an essay on democracy। अगर यह निबंध उसे हिंदी में चाहिए तो उसने इसमें in hindi और जोड़ना पड़ेगा। चैट जीपीटी क्षण भर में निबंध लिखकर आपको दे देगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com