इस हफ्ते 4 आईपीओ में मिलेगा निवेश का मौका, आज खुल रहे तीन नए आईपीओ

निवेशकों के लिए यह सप्ताह अच्छी खासी कमाई करने वाला साबित हो सकता है। इस प्ताह में 4 नई कंपनियों के आईपीओ खुले हैं। एक 22 को खुल चुका है, जबकि 3 आज खुलेंगे।
इस हफ्ते 4 आईपीओ में निवेश का मौका
इस हफ्ते 4 आईपीओ में निवेश का मौकाRaj Express

हाईलाइट्स

  • आज 23 अप्रैल को एम्मफोर्स ऑटोटेक का आईपीओ

  • शिवम केमिकल्स का आईपीओ भी आज ही खुल रहा

  • जेएनके इंडिया आईपीओ में आज से कीजिए निवेश

राज एक्सप्रेस । निवेशकों के लिए यह सप्ताह अच्छी खासी कमाई वाला साबित हो सकता है। इस हफ्ते आईपीओ में निवेश की धूम रहने वाली है। इस सप्ताह में 4 नई कंपनियों के आईपीओ खुलने का शेड्यूल है। इनमें से एक 22 अप्रैल को खुल चुका है, जबकि तीन आज खुलने वाले हैं। इनमें निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। पिछले दिनों कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर बाजार में आई हैं। इनमें से बहुत से आईपीओ में निवेशकों को शानदार लाभ देखने को मिला है। हालांकि कई आईपीओ में निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ा है।

अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो इस सप्ताह आपके पास कई अच्छे मौके हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट में केवल एक ही नया आईपीओ खुला है। जबकि, एसएमई सेगमेंट में 3 आईपीओ खुले हैं। मेनबोर्ड में जेएनके इंडिया का आईपीओ शामिल है। जेएनके इंडिया आईपीओ आज 23 अप्रैल को खुला है। इस सार्वजनिक निर्गम के लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में निवेशकों के पास 25 अप्रैल तक पैसा लगाने का मौका है।

कंपनी इस आईपीओ के जरिए बाजार से 649 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका लॉट साइज 36 शेयर का है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 30 अप्रैल को हो सकती है। जेएनके इंडिया क्लाइंट के लिए ग्रीन हाइड्रोजन के प्लांट बनाती है। अपने देश में ग्रीन हाइड्रोजन फिलहाल अभी बहुत शुरुआती दौर में है, लेकिन इसका धीरे-धीरे प्रसार बढ़ रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल बिजली उत्पादन और इलेक्ट्रिक कार समेत कई चीजों में किया जा रहा है।

अगले दिनों में इसका अच्छा भविष्य है। वर्या क्रिएशन्स का आईपीओ 22 अप्रैल को खुल चुका है। वर्या क्रिएशन्स का यह आईपीओ 25 अप्रैल को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 150 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इसका लॉट साइज 1000 शेयर निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 30 अप्रैल को की जाएगी। जबकि, शिवम केमिकल्स का आईपीओ आज 23 अप्रैल को खुलेगा।

इसमें पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास 25 अप्रैल तक का समय है। आईपीओ का प्राइस बैंड 44 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है। इसकी लिस्टिंग भी 30 अप्रैल को होगी। इसी के साथ 23 अप्रैल को एम्मफोर्स ऑटोटेक का आईपीओ भी खुलेगा। यह आईपीओ 25 अप्रैल को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 93-98 रुपये प्रति शेयर है। इसका लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू बंद होने के बाद शेयर की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 30 अप्रैल को हो सकती है।

डिस्क्लेमरः राजएक्सप्रेस.कॉम अपने पाठकों को निवेश का सुझाव नहीं देता। यह समाचार एक सामान्य सूचना के रूप में प्रकाशित किया गया है। यह निवेश का सुझाव किसी भी स्थिति में नहीं है। अपने निवेश सलाहकार की राय के बिना शेयर बाजार में निवेश न करें, क्योंकि शेयर बाजार अत्यन्त जोखिमों के अधीन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com