मस्क बोले 10 हजार फीसदी बढ़ जाती है पेड वेरीफिकेशन से बाट्स की लागत, पेड अकाउंट्स होंगे एकमात्र सोशल मीडिया

एलन मस्क ने कहा है कि पेड वेरिफिकेशन से बॉट्स की लागत 10,000 फीसदी बढ़ जाती है और फोन द्वारा बॉट्स की पहचान करना आसान हो जाता है, इसलिए पेड अकाउंट्स ही एकमात्र सोशल मीडिया होंगे।
Alon mask
Alon maskSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनिया के बड़े कारोबारी और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को कहा है कि पेड वेरिफिकेशन से बॉट्स की लागत 10,000 प्रतिशत बढ़ जाती है और फोन द्वारा बॉट्स की पहचान करना बहुत आसान हो जाता है, इसलिए पेड अकाउंट्स ही एकमात्र सोशल मीडिया होंगे, जो मायने रखता हैं। मस्क ने ट्वीट किया, मॉडर्न एआई के रोबोट का टेस्ट किया गया। अब प्रति एक पैसा से भी कम में एक लाख ह्यूमन जैसे बॉट को स्पिन करना आसान है। पेड वेरिफिकेशन से बॉट की लागत 10,000 प्रतिशत बढ़ जाती है। फोन और सीसी क्लस्टरिंग द्वारा बॉट्स की पहचान करना बहुत आसान है। पेड अकाउंट एकमात्र सोशल मीडिया होगा जो मायने रखता है। एलन मस्क के पोस्ट के जवाब में कई यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त किए हैं।

भारत में ट्विटर ब्लू की कीमत 9,400 रुपये

एक यूजर ने टिप्पणी की, मैंने देखा है कि कुछ अकाउंट्स के एक दिन में 130,000 फॉलोअर्स हैं, और अगले दिन 90,000.. ऊपर और नीचे जा रहे हैं। क्या यह बॉट्स के कारण है? एक अन्य यूजर्स ने कहा, हमने पहले ही इसके लिए एक रास्ता खोज लिया है। और यह ऑटोमेटिक है। और बहुत आसानी से स्केल करने में सक्षम है। इस बीच, मस्क ने घोषणा की है कि ट्विटर 1 अप्रैल से व्यक्तिगत यूजर्स और संगठनों दोनों के लिए सभी पुराने ब्लू वेरिफाइड चेकमार्क हटा देगा। भारत में ट्विटर ब्लू की कीमत व्यक्तिगत यूजर्स के लिए प्रति वर्ष 9,400 रुपये होगी। ट्विटर ब्लू अब विश्व स्तर पर उपलब्ध है और अगर यूजर्स वेब ब्राउजर के माध्यम से साइन अप करते हैं तो वे 7 डॉलर प्रति माह के लिए ब्लू वेरिफाइड प्राप्त कर सकते हैं।

44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर, अब बताई 20 अरब डॉलर वैल्युएशन

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसमें काफी विवाद भी हुआ था। इसकी वजह यह थी कि मस्क इस डील से पीछे हट गए थे। ट्विटर ने जब कोर्ट में जाने की धमकी दी तब जाकर मस्क इसे खरीदने के लिए तैयार हुए। लेकिन इसे खरीदते हुए उन्होंने भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को बाहर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने स्वयं इस कंपनी के सीईओ बने गए थे। इसके साथ ही उन्होंने भारत समेत दुनियाभर में ट्विटर के हजारों कर्मचारियों की छंटनी की थी। उन्होंने अब वह ट्विटर की वैल्यूएशन 20 अरब डॉलर बताई है। वह इस वैल्यूएशन पर कर्मचारियों को स्टॉक ग्रांट्स देना चाहते हैं। मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर यह बात कही है। मस्क ने ट्विटर की जो वैल्यू लगाई है वह इसकी ओरिजिनल वैल्यू से आधी से भी कम है। इससे साफ है कि ट्विटर की वैल्यू में कमी आई है। मस्क ने दिसंबर में कहा था कि ट्विटर 2023 में कैश फ्लो ब्रेक-ईवन की स्थिति में पहुंचने की ओर है। मस्क के ट्विटर को खरीदते ही कई टॉप एडवरटाइजर्स ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने खर्च में कटौती कर दी थी। मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खरीदा था।

अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं मस्क

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क दुनिया के अमीरों की सूची में इस समय दूसरे स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 176 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 38.8 अरब डॉलर की तेजी आई है, लेकिन पिछले साल इसमें काफी गिरावट आई थी। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर की कमान संभालने के बाद उन्होंने दुनियाभर में हजारों कर्मचारियों की छुट्टी की है। इस समय जो लोग कंपनी के साथ बचे हुए हैं, उनके लिए उन्होंने बेहद सख्त नियम लागू किया हैं। उल्लेखनीय है कि एलन मस्क की पहचान एक बेहद सख्त सीईओ की मानी जाती है। यही वजह है कि जब वह ट्विटर खरीदने के लिए आगे आए तो कर्मचारियों ने उनका भारी विरोध किया। ट्विटर के साथ शुरुआती विवाद के बाद अंततः उन्होंने ट्विटर खरीद लिया। एलन मस्क इस समय माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर के साथ-साथ टेस्ला और स्पेसएक्स के भी सीईओ हैं।

ट्विटर की टक्कर में नया ऐप लाने की तैयारी में जुटे मार्ग जुकरबर्ग

उधर खबर है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने एलन मस्क की कंपनी ट्विटर से टक्कर लेने की तैयारी कर ली है। मेटा ने इसके लिए एक ठोस योजना तैयार की है। मेटा कंपनी एक नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है, जो बहुत हद तक ट्विटर की तरह काम करती है। ट्विटर को पछाड़ने के लिए मेटा ने इसकी खास तैयारी कर ली है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में हो रहे बदलावों के बाद जिस तरह एलन मस्क फीचर को, ब्लू टिक को पेड करते जा रहे हैं, लग रहा है कि आने वाले दिनों में ट्विटर यूजर्स की संख्या गिर सकती है। इसे मेटा मौके के तौर पर देख रही है। इसी वजह से मेटा ने एक नया सोशल मीडिया ऐप लाने की तैयारी कर ली है। नए ऐप पर लोग टेक्स्ट बेस्ड अपडेट्स पोस्ट कर सकेंगे। फिलहाल यह ऐप अभी अपने शुरुआती दौर में है। इस स्टैंडअलोन डिसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क के जरिए लोग टेक्स्ड के जरिए अपनी बात रख सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com