पतंजलि आयुर्वेद ने जारी किए दूसरी तिमाही के आंकड़े, कंपनी को हुआ मुनाफा

बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने ने शुक्रवार को अपनी दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को लाभ हुआ है।
Patanjali Ayurved released figures for the second quarter
Patanjali Ayurved released figures for the second quarterSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। कई देशों में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल है। इस आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ रहा है। भारत के कई सेक्टर्स की कंपनियां भी आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि, अब लगभग सभी कंपनियों ने एक बार फिर पटरी पर आना शुरू कर दिया है। वहीं, अब बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने ने शुक्रवार को अपनी दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को लाभ हुआ है।

पतंजलि आयुर्वेद दूसरी तिमाही के आंकड़े :

पतंजलि आयुर्वेद द्वारा जारी किए गए दूसरी तिमाही के तजा आंकड़ों के अनुसार, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर 21.56% की बढ़ोतरी के साथ 424.72 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। जबकि, पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी को 349.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के आंकड़े की जानकारी टॉफलर ने दी है। जो कि एक कारोबार से जुड़ी जानकारी देने वाला मंच है।

पतंजलि आयुर्वेद का रेवेन्यू :

इस साल की तिमाही में पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का रेवेन्यू 9,022.71 करोड़ रहा। कंपनी का यह रेवेन्यू 31 मार्च, 2020 की समाप्त तिमाही के आधार पर देखा गया है। आंकड़ों के अनुसार, साल-दर-साल के आधार पर रेवेन्यू में 5.86% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का टैक्स से पहले का लाभ 566.47 करोड़ रुपए था जो कि, पिछले साल की सामान अवधि में हुए लाभ 452.7 करोड़ की तुलना में 25.12% ज्यादा है। जबकि कंपनी को आय से आए रेवेन्यू में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है। यह 18.89 करोड़ से बढ़कर 65 करोड़ रुपए हो गई है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया :

पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के तिमाही के आंकड़े पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया है कि, बीता वित्त वर्ष हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा था, जिसमें हमने रूचि सोया का अधिग्रहण किया था। चुनौतियों के बावजूद हमने लगातार काम किया है। लॉकडाउन के दौरान भी हमने अपनी सेवाओं को नहीं रोका। अन्य कंपनियों को स्थिति को संभालने में एक से दो महीने लगे। हमने पहले दिन से ही प्रोडक्शन पर काम शुरू कर दिया। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्त वर्ष में हमारा उच्च विकास होगा और उच्च कारोबार होगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com