SpiceJet की नई सुविधा से अब किश्तों में करें हवाई यात्रा
SpiceJet की नई सुविधा से अब किश्तों में करें हवाई यात्राSocial Media

SpiceJet की नई सुविधा से अब किश्तों में करें हवाई यात्रा

जो लोग हवाई यात्रा करने में या एक बार में हवाई टिकिट के किराए का भुगतान एक बार करने में असमर्थ है। ऐसे लोगों को ध्यान रखते हुए एयरलाइन कंपनी स्पाइजेट (SpiceJet) ने अपनी नई EMI की सुविधा पेश की है।

राज एक्सप्रेस। आज मार्केट में किश्तों में भुगतान करने की सेवा ने ऐसे लोगों को बहुत सी सुविधा मुहैया करा दी हैं, जो एक बार में भुगतान करने में असमर्थ है। आप में से भी कई लोगों ने बहुत सी वस्तुओं और सेवाओं का फायदा किश्तों(EMI) में लिया होगा। इसी कड़ी में अब जो लोग हवाई यात्रा करने में या एक बार में हवाई टिकिट के किराए का भुगतान एक बार करने में असमर्थ है। ऐसे लोगों को ध्यान रखते हुए बहुचर्चित एयरलाइन कंपनी स्पाइजेट (SpiceJet) ने अपनी नई EMI की सुविधा पेश की है।

SpiceJet का नया ऐलान :

दरअसल, एयरलाइन कंपनी SpiceJet ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए अपने ऐसे ग्राहकों को एक नई किश्तों (Instalment or EMI) की सुविधा दी है। जो हवाई यात्रा भी करना चाहते हैं और जो टिकिट के किराए का भुगतान एक बार में करने में असमर्थ है। जी हां, SpiceJet एयरलाइन की नई सुविधा के तहत यात्री अपनी यात्रा के लिए लिए टिकिट का भुगतान किश्तों (Instalment) में कर सकेंगे। इस सुविधा के अंतर्गत ग्राहकों को EMI के लिए 3, 6 और 12 किस्तों का ऑप्शन मिलेगा। सरल शब्दों में समझे तो ग्राहक अब किराए का भुगतान 3, 6 और 12 बार में कर सकता है। इसके अलावा भी उन्हें अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

EMI पर ब्याज न लगने की सुविधा :

बताते चलें, SpiceJet एयरलाइन की नई सुविधा की जानकारी देने के लिए कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इस योजना में बताया गया है कि, 'शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत यानी बिना ब्याज के 3 महीने की EMI के विकल्प का लाभ उठा सकेंगे। EMI की योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों के पास पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे ID प्रूफ होना अनिवार्य है और इस लाभ को लेते समय ग्राहकों को इन सब की जानकारी देनी होगी। इसी से ग्राहक का इसे पासवर्ड से सत्यापित होगा। ग्राहकों को अपनी UPI ID से पहली EMI का भुगतान करना होगा और बाद की UPI उसी UPI ID से काट ली जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड की डिटेल नहीं देनी होगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com