पाकिस्तान में भी बढ़ने वाली है महंगाई, आज रात से बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल और तेल के दाम

अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, भारत के बाद अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी महंगाई बढ़ने वाली है। क्योंकि, वहां कल यानि 28 मई से पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी इजाफा होने वाला है।
पाकिस्तान में भी बढ़ने वाली है महंगाई, आज रात से बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल और तेल के दाम
पाकिस्तान में भी बढ़ने वाली है महंगाई, आज रात से बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल और तेल के दामSyed Dabeer Hussain - RE

इस्लामाबाद, पाकिस्तान । भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस साल भी पिछले साल की तरह ही लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई हैं। हालांकि, अभी हाल ही में पेटोल-डीजल की कीमतों में कुछ गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन फिर भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, देश में महंगाई की आग लगाने में पेट्रोल-डीजल का बड़ा योगदान है। अब ऐसा ही हाल भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का भी होता नजर आ रहा है। क्योंकि, वहां कल यानि 28 मई से पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी इजाफा होने वाला है।

पाक में बढ़ेगी पेट्रोल-डीजल की कीमत :

दरअसल, यह कहना गलत नहीं होगा कि, भारत में पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें जमकर कहर बरसाने के बाद अब पाकिस्तान में कहर बरसाने वाली है। क्योंकि, पाकिस्तान में डीजल-पेट्रोल की कीमतें 30 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ने वाली है। यह कीमतें आज आधी रात से यानि शुक्रवार की रात 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी। इस बारे में जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने दी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वस्तुओं पर सब्सिडी को समाप्त करने पर जोर देने के बाद पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया। साथ ही वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने एक ट्वीट में भी पेट्रोल-डीजल और केरोसिन तेल की कीमत से जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

पाकिस्तान में अब पेट्रोल की नई कीमत 179.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 174.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कल आइएमएफ (IMF) की वार्ता विफल होने के बाद आधी रात से पेट्रोल-डीजल प्रति लीटर 30 रुपए की वृद्धि हुई है।

मिफ्ता इस्माइल, वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने दी अन्य जानकारी :

पाक के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि, 'तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि पाकिस्तान को 6 बिलियन डालर के बाहरी वित्त पोषण सुविधा की सहायता मिलना बंद होना।' इस मामले में एजेंसी से सामने आई जानकारी के मुताबिक, 'IMF और पाकिस्तान ने 900 मिलियन डालर से अधिक की धनराशि जारी करने के लिए समझौता किया था। हालांकि, इस समझौते पर मुहर लगाने के लिए पाकिस्तान को ईंधन सब्सिडी हटाना पड़ेगा और तेल कीमतें बढ़ानी होगी। पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को इसी मद्देनजर बढ़ाया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com