R Uday Bhaskar
R Uday BhaskarSocial Media

फार्मेक्सिल ने सस्पेंड की सेफ फॉर्म्युलेशन की सदस्यता, फार्मा कंपनी पर लगा है ट्रामाडोल की तस्करी का आरोप

फार्मेक्सिल ने ड्रग मेकर सेफ फॉर्म्युलेशन की मेंबरशिप को सस्पेंड कर दिया है। दवा कंपनी पर ड्रामाडोल तस्करी सिंडीकेट से जुड़े होने का आरोप लगाया गया है।

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (फार्मेक्सिल) ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में स्थित ड्रग मेकर सेफ फॉर्म्युलेशन की मेंबरशिप को सस्पेंड कर दिया है। दवा बनाने वाली कंपनी सेफ फॉर्म्युलेशन पर ड्रामाडोल तस्करी सिंडीकेट से जुड़े होने का आरोप लगाया गया है। कस्टम डिपार्टमेंट की ओर से यह आरोप लगाए जाने के बाद फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल ने यह कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि ट्रामाडोल, भारत में एक प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक पदार्थ है, जिसका प्रयोग पेनकिलर के रूप में किया जाता है।

जवाब नहीं देने पर की गई कार्रवाई

ज्ञात हो कि दवा बनाने वाली कंपनी सेफ फॉर्म्युलेशन ट्रामाडोल तस्करी सिंडिकेट से जुड़े रहने के आरोपों पर 28 अप्रैल तक जवाब देने का मौका दिया गया था। लेकिन ऐसा नहीं करने पर कंपनी की मेंबरशिप को सस्पेंड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा फार्मा कंपनी के एक निदेशक को गिरफ्तार करने के बाद, फार्मास्युटिकल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसी, फार्मेक्सिल ने प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक दवा ट्रामाडोल की तस्करी के मामले में आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित दवा कंपनी सेफ फॉर्म्युलेशन लिमिटेड से स्पष्टीकरण मांगा था।

भारत में 2018 से प्रतिबंधित ड्रग है ट्रामाडोल

जिस ड्रग शिपमेंट के आधार पर फार्मा कंपनी पर मामला बनाया गया, उसे सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दक्षिण सूडान के रास्ते में पकड़ा था, जहां से इसे दूसरे देशों में तस्करी के लिए भेजा जाना था। फार्मा कंपनी ने दो फर्मों फर्स्ट वेल्थ सॉल्यूशंस और आइरिसहेल्थ ग्लोबल वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड को ड्रग्स की आपूर्ति की थी, जो कथित तौर पर ड्रग्स कर्टेल में शामिल हैं। ट्रामाडोल एक साइकोट्रोपिक पदार्थ है और दर्द निवारक दवा के रूप में पूरी दुनिया में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। भारत में इसे 2018 में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पकड़ी गईं थीं 21 करोड़ की 10 लाख गोलियां

गुंटूर स्थित सेफ फार्मुलेशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2008 में फार्मेक्सिल के साथ एक छोटे निर्माता के रूप में पंजीकरण कराया। फार्मेक्सिल के महानिदेशक उदय भास्कर ने कहा फार्मेक्सिल ने कंपनी को 27 अप्रैल तक लाइसेंसधारियों, खरीददारों, विनिर्माण लाइसेंस प्रतियों और दवा के उत्पाद अनुमतियों का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा, जिसमें वह विफल रही। उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि मुंबई सीमा शुल्क विभाग की केंद्रीय खुफिया इकाई ने, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, 27 फरवरी को एक खेप को रोका और दक्षिण सूडान के जुबा में एक फार्मेसी फर्म को लगभग 21 करोड़ मूल्य की दस लाख ट्रामाडोल गोलियां जब्त कीं गई थीं। शिपमेंट की सहार एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में जांच की गई तो पता चला कि सेफ फॉर्म्युलेशन प्राइवेट लिमिटेड ने फर्स्ट वेल्थ सॉल्यूशंस को उक्त सामान मुहैया कराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com