PhonePe ने लीडिंग UPI ऐप बन Google Pay को पछाड़ा

ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांफर PhonePe ऐप बाजी मारते हुए देश की कई ऑनलाइन एप्स को पीछे छोड़ते हुए लीडिंग UPI ऐप बन गई है। इस बात की खुलासा जुलाई 2021 के आंकड़ों के सामने आने से हुआ।
PhonePe ने लीडिंग UPI ऐप बन Google Pay को पछाड़ा
PhonePe ने लीडिंग UPI ऐप बन Google Pay को पछाड़ाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ सालों में डिजिटल लेनदेन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। इसी के चलते आज देश में कई पेमेंट ऐप लांच हो चुके हैं और इन सब के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। सभी एक से एक सुविधा देने की कोशिश करते है, लेकिन इन सब के बीच भी एक एसी ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांफर ऐप है जो बाजी मारते हुए देश की कई ऑनलाइन एप्स को पीछे छोड़ते हुए लीडिंग UPI ऐप बन गई है। बता दें, हम PhonePe ऐप की बात कर रहे हैं। इस बात का खुलासा जुलाई 2021 के आंकड़ों के सामने आने से हुआ।

PhonePe बना लीडिंग UPI ऐप :

अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांफर करने के लिए PhonePe का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको जान कर खुशी होगी कि, अब PhonePe सबकी लोकप्रिय और लीडिंग UPI ऐप बन चुकी है। बता दें, आज नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन के जुलाई 2021 के आंकड़े जारी किए गए। इन आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2021 के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल PhonePe का ही किया गया है। क्योंकि, जारी की गई लिस्ट में PhonePe ऐप भारत का लीडिंग यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ऐप बन गई है।

जारी किए गए आंकड़े :

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी किए गए तजा आंकड़ों की मानें तो, PhonePe ऐप से जुलाई 2021 में कुल 1.4 बिलियन ट्रांजैक्शन किये गये हैं, जिसका कुल मार्केट शेयर करीब 46% रहा है। यानी PhonePe ऐप से जुलाई 2021 में कुल 2,88,572 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है। इस आंकड़े को छू कर PhonePe ऐप ने Google Pay को पीछे छोड़ दिया है। जबकि, दूसरा नंबर रहा Google Pay का। क्योंकि, जुलाई 2021 में Google Pay ऐप से 1,119.16 मिलियन यानी 2,30,874 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। वहीं, Paytm Payments बैंक ऐप से लगभग 387.06 मिलियन यानी लगभग 46,406 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया है। इस दौरान Paytm payment बैंक का मार्केट शेयर करीब 14% और Google Pay का मार्केट शेयर करीब 34.35% रहा।

  • ​PhonePe से ​288,572 करोड़ रुपये का डिजिटल देनदेन

  • ​Google Pay से ​230,847 करोड़ रुपये का डिजिटल देनदेन

  • Paytm Payments Bank App से 46,406 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड डिजिटल देनदेन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com