#GoAir
#GoAirKavita Singh Rathore -RE

एक विचित्र घटना के चलते ट्रेंड हो रहा #GoAir

अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली फ्लाइट GoAir विमान से जुड़ा एक विचित्र प्रकार का मामला सामने आया है। जिसके चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर #GoAir हैशटैग ट्रेंड होता नजर आ रहा था।

राज एक्सप्रेस। अक्सर, कोई बड़ी घटना घट जाने के कारण उसकी चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होती है और वो मुद्दा काफी ट्रेंड करता है, लेकिन GoAir फ्लाइट में घटी एक विचित्र प्रकार की घटना सामने आई है। जिसके चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर #GoAir हैशटैग ट्रेंड होता नजर आ रहा था।

क्या है घटना :

दरअसल, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अहमदाबाद से जयपुर तक चलने वाली फ्लाइट का GoAir विमान खड़ा था। जिसमें दो कबूतर कहीं से उड़ते हुए आये और प्रवेश कर गए। इन कबूतरों को देख कर देखकर विमान में सवार क्रू मेंबर्स और यात्रियों के बीच हलचल मच गई। इसी के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि, अटेंटिव क्रू (चौकस चालक दल) तुरंत हरकत में आया और संकट ग्रस्त कबूतरों को विमान का गेट खोलकर बाहर निकालने में मदद की। विमान में उपस्थित यात्रियों द्वारा इस घटना को अपने-अपने मोबाईल के कैमरों में कैद किया गया और यहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर #GoAir हैशटैग के साथ ट्रेंड करता नजर आ रहा है।

चालक दल ने खेद भी व्यक्त किया :

बताते चलें, यह विमान अहमदाबाद से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला था और इसलिए ही यह विमान यात्रियों से भरा हुआ था। विमान में यात्रियों द्वारा शोभा बनाए रखने के लिए चालक दल के सदस्यों द्वारा विमान में एक सार्वजनिक घोषणा की गई। इसके बाद चालक दल के सदस्यों द्वारा यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया।

चिंता का विषय :

हालांकि, हवा में विमानों के साथ पक्षियों का टकराने जैसी घटनाओं का सामने आना बहुत आम है। विमान पक्षियों के साथ टकराव की संभावना को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा अत्यंत सावधानी बरती जाती है ताकि इस तरह की घटनाओं की स्थिति में गंभीर परिस्थितियों में बचा जा सके। यह एक चिंता का विषय है क्योंकि, एक छोटे पंछी के टकराने से कई लोगों की जान खतरे में आ सकती है।

इसके अलावा कभी क्या आपने सोचा है कि रनवे को साफ और प्रधान क्यों रखा जाता है? तो, बता दें कि, हवाई अड्डा प्राधिकरण दुनिया भर में रनवे को किसी भी खाद्य कणों, धूल या घास से रहित रखने का कार्य इसलिए करता है जिससे पक्षियों को रनवे से दूर रखा जा सके और यह पदार्थ पक्षियों को आकर्षित कर सकते हैं। यहां, देखे इस घटनाक्रम से जुड़े लोगो द्वारा किये टवीट्स -

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com